{"_id":"68c0ffa8606c478ab907b4b4","slug":"most-international-centuries-in-wins-virat-kohli-leads-joe-root-joins-elite-list-with-39th-ton-2025-09-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tons In Wins: वो बल्लेबाज जिनके शतक से आती है जीत की गारंटी; कोहली टॉप पर, 39 शतकों के साथ रूट भी शीर्ष-छह में","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Tons In Wins: वो बल्लेबाज जिनके शतक से आती है जीत की गारंटी; कोहली टॉप पर, 39 शतकों के साथ रूट भी शीर्ष-छह में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 10 Sep 2025 10:03 AM IST
सार
लिस्ट में भारत के विराट कोहली सबसे आगे हैं, जबकि इंग्लैंड के जो रूट ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर शीर्ष-छह में जगह बनाई। आइए यह एलीट लिस्ट देखते हैं...
विज्ञापन
1 of 7
कोहली से रूट तक – जीत में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर
- फोटो : ANI
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक किसी भी बल्लेबाज के लिए खास होता है। यह किसी भी बल्लेबाज के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिने जाते हैं, लेकिन जब वही शतक टीम की जीत में तब्दील हों, तो उनका महत्व और भी बढ़ जाता है। ऐसे ही कुछ चुनिंदा बल्लेबाज हैं जिन्होंने जीत के मौकों पर सबसे ज्यादा शतक जड़े और अपनी टीम को विजयी बनाया।
इस लिस्ट में भारत के विराट कोहली सबसे आगे हैं, जबकि इंग्लैंड के जो रूट ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर शीर्ष-छह में जगह बनाई। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की जीत वाले मैचों में उनका 39वां शतक रहा और वह भी इस एलीट क्लब में शामिल हुए। आइए नजर डालते हैं उन दिग्गज बल्लेबाजों पर जिनके शतक टीम की जीत में सबसे ज्यादा असरदार साबित हुए।
Trending Videos
2 of 7
विराट कोहली
- फोटो : ANI
विराट कोहली – 58 शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने जीत में अब तक 58 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। उनकी बल्लेबाजी का सीधा असर टीम इंडिया की जीत पर पड़ा है। कोहली की स्ट्राइक रेट और रन-चेस की क्षमता उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच विनर बनाती है। उनके शतक लगाने पर भारत का जीत प्रतिशत 70.7 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
रिकी पोंटिंग
- फोटो : twitter
रिकी पोंटिंग – 55 शतक
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 55 शतक लगाए हैं और इनमें से अधिकांश टीम की जीत में अहम रहे। पोंटिंग का रिकॉर्ड बताता है कि वे बड़े मौकों पर टीम के लिए कितना भरोसेमंद प्रदर्शन करते थे। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के सुनहरे दौर की रीढ़ रहे। उनके शतक लगाने पर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 77.5 है।
4 of 7
सचिन तेंदुलकर
- फोटो : Instagram
सचिन तेंदुलकर – 53 शतक
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 53 अंतरराष्ट्रीय शतक ऐसे बनाए हैं, जो भारत की जीत में काम आए। हालांकि उनका जीत प्रतिशत 53 है, लेकिन उनके रन भारतीय क्रिकेट के लिए नींव साबित हुए। सचिन को हमेशा ऐसे बल्लेबाज के रूप में याद किया जाएगा जिसने पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया।
विज्ञापन
5 of 7
रोहित शर्मा
- फोटो : BCCI
रोहित शर्मा – 41 शतक
भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का इस सूची में नाम खास है। उन्होंने 41 शतक भारत की जीत में लगाए और उनका जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा 83.7 है। इसका मतलब यह है कि जब भी रोहित शतक लगाते हैं, भारत लगभग मैच जीत ही जाता है। उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए सबसे बड़ा हथियार रही है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।