टी20 क्रिकेट में भारतीय फील्डरों ने हमेशा अपनी फुर्ती और तेज थ्रो से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। रन आउट इस फॉर्मेट का एक अहम हिस्सा है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा भी दिखता है। हम जो आंकड़ो आपको बताने जा रहे हैं, उसमें इस बात का जिक्र है कि किस भारतीय खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन आउट किए हैं। इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन शीर्ष पर रवींद्र जडेजा का नाम है। यह नॉन विकेटकीपर खिलाड़ियों की सूची है। आइए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है...
Record: T20I में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले भारतीय फील्डर, 2020 में रिटायर हो चुके रैना रोहित-हार्दिक से आगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 02 Sep 2025 01:43 PM IST
सार
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रवींद्र जडेजा शीर्ष पर हैं, उनके बाद विराट कोहली हैं।
विज्ञापन