{"_id":"68b5149c498ab99ada0e50d1","slug":"rohit-sharma-clears-bronco-test-gill-bumrah-pass-full-squad-fit-ahead-of-asia-cup-2025-09-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Team India: रोहित का ब्रोंको टेस्ट, नतीजा जान चौंक जाएंगे! एशिया कप से पहले गिल-बुमराह और जितेश भी फिट घोषित","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: रोहित का ब्रोंको टेस्ट, नतीजा जान चौंक जाएंगे! एशिया कप से पहले गिल-बुमराह और जितेश भी फिट घोषित
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Sep 2025 09:05 AM IST
सार
बेंगलुरु में टेस्ट के दौरान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सभी लोग रोहित की तेजी, दमखम और उनके अन्य फिटनेस पैमाने के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे। रोहित भारतीय खिलाड़ी के रूप में केवल वनडे प्रारूप में ही सक्रिय हैं।
विज्ञापन

शुभमन गिल, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
- फोटो : ANI

Please wait...

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 से पहले अपनी फिटनेस परीक्षा में शानदार नतीजे दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में आयोजित फिटनेस कैंप के दौरान ब्रोंको टेस्ट और यो-यो टेस्ट पास कर सभी को प्रभावित किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शारीरिक बनावट और स्टैमिना में काफी सुधार देखने को मिला और कोचिंग स्टाफ उनके प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट नजर आया।
Trending Videos

फिटनेस टेस्ट
- फोटो : ANI
ब्रोंको टेस्ट क्या है?
यह टेस्ट खिलाड़ियों की गति, स्टैमिना और एरोबिक क्षमता मापने के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें खिलाड़ी को 20, 40 और 60 मीटर की दूरी लगातार दौड़कर तय करनी होती है और हर बार स्टार्टिंग लाइन पर लौटना होता है। यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती है। इसे रग्बी से लिया गया है और क्रिकेटरों के लिए यह यो-यो टेस्ट का विकल्प माना जा रहा है।
यह टेस्ट खिलाड़ियों की गति, स्टैमिना और एरोबिक क्षमता मापने के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें खिलाड़ी को 20, 40 और 60 मीटर की दूरी लगातार दौड़कर तय करनी होती है और हर बार स्टार्टिंग लाइन पर लौटना होता है। यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती है। इसे रग्बी से लिया गया है और क्रिकेटरों के लिए यह यो-यो टेस्ट का विकल्प माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिटनेस टेस्ट
- फोटो : ANI
रोहित वनडे सीरीज में खेलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु में टेस्ट के दौरान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सभी लोग रोहित की शारीरिक दमखम और उनके प्रदर्शन से प्रभावित थे। रोहित भारतीय खिलाड़ी के रूप में केवल वनडे प्रारूप में ही सक्रिय हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला था। हालिया रिपोर्ट और किए गए परीक्षण के परिणाम उनके लिए बड़ी राहत की बात होंगे। रोहित शर्मा के लिए आने वाला समय दिलचस्प है।
उन्होंने पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। अक्तूबर में उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (19, 23 और 25 अक्तूबर में भागीदारी तय है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या वह 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक कानपुर में होने वाले इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के तीन वनडे मैचों में भी हिस्सा लेंगे या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु में टेस्ट के दौरान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सभी लोग रोहित की शारीरिक दमखम और उनके प्रदर्शन से प्रभावित थे। रोहित भारतीय खिलाड़ी के रूप में केवल वनडे प्रारूप में ही सक्रिय हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला था। हालिया रिपोर्ट और किए गए परीक्षण के परिणाम उनके लिए बड़ी राहत की बात होंगे। रोहित शर्मा के लिए आने वाला समय दिलचस्प है।
उन्होंने पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। अक्तूबर में उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (19, 23 और 25 अक्तूबर में भागीदारी तय है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या वह 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक कानपुर में होने वाले इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के तीन वनडे मैचों में भी हिस्सा लेंगे या नहीं।

फिटनेस टेस्ट
- फोटो : ANI
गिल-बुमराह भी फिट
सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने भी अपने-अपने टेस्ट पास किए। गिल ने आराम से न्यूनतम मानक हासिल किए, जबकि बुमराह ने चोट से उबरने के बाद अपनी लय और फिटनेस दोनों साबित की। खिलाड़ियों का DXA स्कैन भी हुआ जिसमें बॉडी कंपोजिशन और बोन स्ट्रेंथ की जांच की गई। गिल को आगामी एशिया कप के लिए उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत नौ सितंबर से होगी।
सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने भी अपने-अपने टेस्ट पास किए। गिल ने आराम से न्यूनतम मानक हासिल किए, जबकि बुमराह ने चोट से उबरने के बाद अपनी लय और फिटनेस दोनों साबित की। खिलाड़ियों का DXA स्कैन भी हुआ जिसमें बॉडी कंपोजिशन और बोन स्ट्रेंथ की जांच की गई। गिल को आगामी एशिया कप के लिए उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत नौ सितंबर से होगी।
विज्ञापन

फिटनेस टेस्ट
- फोटो : ANI
सिराज-यशस्वी का भी टेस्ट
भारत के अन्य खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी यह टेस्ट बिना किसी दिक्कत के पूरा किया। जायसवाल और सुंदर एशिया कप के लिए स्टैंडबाय सूची में हैं, जबकि ठाकुर अब दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करते दिखेंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रोंको टेस्ट के दौरान अपने ऊंचे स्कोर से सबको खासा प्रभावित किया।
भारत के अन्य खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी यह टेस्ट बिना किसी दिक्कत के पूरा किया। जायसवाल और सुंदर एशिया कप के लिए स्टैंडबाय सूची में हैं, जबकि ठाकुर अब दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करते दिखेंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रोंको टेस्ट के दौरान अपने ऊंचे स्कोर से सबको खासा प्रभावित किया।