{"_id":"692fe1a705239b1f810ea91c","slug":"rohit-sharma-just-76-runs-away-from-5000-odi-runs-at-home-will-join-sachin-kohli-india-s-elite-record-list-2025-12-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: रोहित शर्मा इस बड़ी उपलब्धि से सिर्फ 76 रन दूर, सचिन-कोहली के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बनेंगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: रोहित शर्मा इस बड़ी उपलब्धि से सिर्फ 76 रन दूर, सचिन-कोहली के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बनेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:37 PM IST
सार
रोहित शर्मा आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब दूसरे वनडे में मैदान पर उतरेंगे और फैंस की नजर इस बात पर होगी कि क्या वह घरेलू जमीन पर वनडे में 5000 रन का आंकड़ा पार कर इतिहास रच देंगे या फिर उनका बल्ला खामोश रहेगा।
विज्ञापन
1 of 5
रोहित शर्मा
- फोटो : ANI
Link Copied
भारतीय क्रिकेट के दो महारथी, रोहित शर्मा और विराट कोहली, एक बार फिर वनडे क्रिकेट में अपने सुनहरे फॉर्म को साबित कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों की घरेलू ओडीआई में औसत 55 से ऊपर है, जो उन्हें दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों की सूची में मजबूती से खड़ा करता है। दोनों ही बल्लेबाजों ने घर पर खूब रन बनाए हैं और यही वजह है कि टीम इंडिया का घरेलू वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है। रोहित ने अब तक भारत में वनडे में 94 पारियों में 57.25 की औसत से 4924 रन बनाए हैं। इनमें 14 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, कोहली ने भारतीय सरजमीं पर 122 वनडे पारियों में 60.94 की औसत से 6460 रन बनाए हैं। इनमें 25 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
भारत में वनडे में रोहित-कोहली का प्रदर्शन
खिलाड़ी
पारियां
रन
औसत
स्ट्राइक रेट
सर्वश्रेष्ठ स्कोर
शतक/अर्धशतक
रोहित शर्मा
94
4924
57.25
103.79
264
14/23
विराट कोहली
122
6460
60.94
96.92
166*
25/34
Trending Videos
2 of 5
रोहित शर्मा
- फोटो : ANI
भारत में टॉप वनडे रन स्कोरर
भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों की सूची में रोहित तीसरे स्थान पर हैं और सिर्फ 76 रन दूर हैं 5000 के ऐतिहासिक आंकड़े से। इस मामले में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 6976 रन बनाए। वहीं, कोहली के बाद हिटमैन का नंबर आता है। रोहित अगर आज रायपुर में 76 रन बना लेते हैं तो खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
रोहित तीसरे स्थान पर
खिलाड़ी
रन
सचिन तेंदुलकर
6976
विराट कोहली
6460
रोहित शर्मा
4924
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
रोहित शर्मा
- फोटो : BCCI
ओपनर के रूप में दबदबा
रोहित शर्मा अब वनडे इतिहास में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर लगाने वालों में तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। उनसे आगे बस सचिन और श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या हैं। सचिन ने बतौर ओपनर वनडे में 120 बार 50+ के स्कोर बनाए हैं। वहीं, जयसूर्या ने 94 बार ऐसा किया। रोहित 78 50+ के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
रोहित शीर्ष-3 में शामिल
खिलाड़ी
50+ स्कोर
सचिन तेंदुलकर
120
सनथ जयसूर्या
94
रोहित शर्मा
78
क्रिस गेल
78
सौरव गांगुली
77
4 of 5
रोहित शर्मा
- फोटो : BCCI
पावर-हिटर का असली मतलब
जब बात मैदान के बाहर गेंद भेजने की आती है तो रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है। वह वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय, दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। वनडे में रोहित ने 352 छक्के लगाए हैं, जबकि टी20 में 205 छक्के उनके नाम हैं। टेस्ट में बेन स्टोक्स का नाम शीर्ष पर हैं। स्टोक्स ने 136 छक्के लगाए हैं।
असल मायने में ‘हिटमैन’
फॉर्मेट
खिलाड़ी
छक्के
वनडे
रोहित शर्मा
352
टी20I
रोहित शर्मा
205
टेस्ट
बेन स्टोक्स
136
विज्ञापन
5 of 5
रोहित शर्मा
- फोटो : ANI
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी रिकॉर्डबुक में नाम
रोहित भले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक शतकों की सूची में शीर्ष पर नहीं हों, लेकिन उनके साथी विराट कोहली इस सूची में नंबर एक हैं। विराट ने प्रोटियाज के खिलाफ वनडे में 30 पारियों में छह शतक जड़े हैं। वहीं, सचिन और वॉर्नर के संयुक्त रूप से पांच-पांच शतक हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन चार शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।