सब्सक्राइब करें

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, शीर्ष-चार की सूची में एक भारतीय भी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डार्विन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 13 Aug 2025 01:43 PM IST
सार

ब्रेविस की बल्लेबाजी में क्लासिक क्रिकेटिंग शॉट्स और आधुनिक टी20 अंदाज का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला।

विज्ञापन
SA vs AUS T20: Top Run Scorers Against Australia, One Indian in Elite Top-Four List Stats
ब्रेविस - फोटो : X @ProteasMenCSA

डार्विन में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। महज 22 साल की उम्र में उन्होंने न केवल अपना पहला टी20आई शतक जड़ा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी अपने नाम किया। ब्रेविस ने 125* रन की नाबाद पारी खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़, ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गप्टिल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ऋतुराज गायकवाड़ के नाम था, जिन्होंने 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाए थे। उससे पहले 2010 में न्यूजीलैंड के मैकुलम ने क्राइस्टचर्च में नाबाद 116 रन बनाए थे। वहीं, मार्टिन गप्टिल ने 2018 में ऑकलैंड में 105 रनों की पारी खेली थी, लेकिन ब्रेविस की यह 125* रन की पारी इन सभी प्रदर्शनों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गई।

Trending Videos
SA vs AUS T20: Top Run Scorers Against Australia, One Indian in Elite Top-Four List Stats
ऋतुराज गायकवाड़ - फोटो : twitter

टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर

स्कोर बल्लेबाज स्थान वर्ष
125* डेवाल्ड ब्रेविस डार्विन 2025
123* ऋतुराज गायकवाड़ गुवाहाटी 2023
116* ब्रैंडन मैकुलम क्राइस्टचर्च 2010
105 मार्टिन गप्टिल ऑकलैंड 2018

ब्रेविस की पारी खास इसलिए भी रही क्योंकि उन्होंने इसे एक मजबूत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेला, जिसमें जोश हेजलवुड, बेन ड्वारशुइस, शॉन एबॉट और एडम जैम्पा जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल थे। शुरुआत में ब्रेविस ने धैर्य दिखाया, लेकिन सेट होने के बाद आक्रामक अंदाज में खेलते हुए चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उनकी बल्लेबाजी में क्लासिक क्रिकेटिंग शॉट्स और आधुनिक टी20 अंदाज का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन
SA vs AUS T20: Top Run Scorers Against Australia, One Indian in Elite Top-Four List Stats
डेवाल्ड ब्रेविस - फोटो : ANI

टी20I शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के दक्षिण अफ्रीकी

खिलाड़ी शतक के समय आयु वर्ष
डेवाल्ड ब्रेविस 22 वर्ष 105 दिन 2025

यह पारी न केवल व्यक्तिगत रूप से ब्रेविस के करियर का मील का पत्थर है, बल्कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए भी एक यादगार उपलब्धि है। लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका को टी20 फॉर्मेट में कोई बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड हासिल नहीं हुआ था और ब्रेविस ने यह सूखा खत्म कर दिया। उनकी इस शानदार पारी से टीम को भी बड़ी जीत मिली और दुनिया भर में उनके क्रिकेटिंग टैलेंट की चर्चा होने लगी।

ब्रेविस ने अंडर-19 क्रिकेट में भी धमाल मचाया था। तब उन्हें एबी डिविलियर्स के तर्ज पर 'बेबी एबी' नाम दिया गया था, क्योंकि उनमें विकेट के चारों ओर खेलने की क्षमता है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी पर डिविलियर्स ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि आईपीएल नीलामी में उन्हें टीमों ने खरीदने का चांस मिस कर दिया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने शायद अब तक का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला।

SA vs AUS T20: Top Run Scorers Against Australia, One Indian in Elite Top-Four List Stats
फाफ डुप्लेसिस - फोटो : IPL

टी20I में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

स्कोर खिलाड़ी वर्ष
125* डेवाल्ड ब्रेविस 2025
119 फाफ डु प्लेसिस 2015
विज्ञापन
SA vs AUS T20: Top Run Scorers Against Australia, One Indian in Elite Top-Four List Stats
ब्रेविस - फोटो : ANI

सीएसके ने ब्रेविस को ऋतुराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया था। यह पारी ब्रेविस के करियर का सबसे यादगार पल बन गई, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस (119 रन, 2015) का दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20I में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। डुप्लेसिस ने साल 2015 में 119 रन की पारी खेली थी। ब्रेविस को बीच में काफी समय के लिए ड्रॉप किया गया था। हालांकि, इस आईपीएल में उनकी कई तूफानी पारियों के बाद वापस बुलाया गया।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड के लिए दिन बेहद कठिन रहा। उन्होंने चार ओवर में 56 रन देकर केवल एक विकेट लिया, जो उनके टी20I करियर का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले उनके सबसे महंगे आंकड़े 0/50 (दक्षिण अफ्रीका, 2016), 0/49 (पाकिस्तान, 2021), 0/46 (इंग्लैंड, 2014) और 0/44 (वेस्टइंडीज, 2024) रहे थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed