सब्सक्राइब करें

Mandhana-Palash Wedding: पलाश के साथ आज शादी के बंधन में बंधेंगी मंधाना, जेमिमा सहित टीम के सदस्य होंगे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 23 Nov 2025 09:35 AM IST
सार

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति और पलाश के मेहंदी फंक्शन के साथ ही संगीत सेरेमनी हो चुकी हैं। इसकी झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। मंधाना और पलाश महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे।

विज्ञापन
Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Ceremony Today Smriti Pre-Wedding Mehndi Sangeet Video Photos
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल - फोटो : इंस्टाग्राम
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल रविवार को परिणय सूत्र में बंधेंगे। मंधाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील के जरिये पलाश के साथ सगाई पर मुहर लगाई थी और अब दोनों आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मंधाना और पलाश महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। इस हाईप्रोफाइल शादी के आमंत्रण कार्ड इंदौर में पलाश परिवार के रिश्तेदारों व मेहमानों को भी बंटे हैं।
Trending Videos
Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Ceremony Today Smriti Pre-Wedding Mehndi Sangeet Video Photos
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की मेहंदी सेरेमनी - फोटो : इंस्टाग्राम
संगीत सेरेमनी की झलक आई सामने
स्मृति और पलाश के मेहंदी फंक्शन के साथ ही संगीत सेरेमनी हो चुकी हैं। इसकी झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी से पूर्व के फंक्शन में उनके क्रिकेट टीम के साथी भी पहुंचे। सभी ने मिलकर धमाल किया। शादी के फंक्शन में 'लड़की वाले' और 'लड़के वाले' दो टीम बनी। स्मृति का गर्ल्स गैंग किसी मामले में कम नहीं दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Ceremony Today Smriti Pre-Wedding Mehndi Sangeet Video Photos
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
लंबे समय से साथ हैं पलाश-मंधाना
क्रिकेट के शोर और संगीत की धुनों के बीच मंधाना और पलाश के बीच पनपा यह रिश्ता उतना ही नर्म, उतना ही गहरा है जितना दो दिलों का अनकही बातों में बंध जाना। स्मृति मंधाना की शांत मुस्कान और पलाश मुछाल की संगीतभरी आत्मा, दोनों की दुनिया अलग थी, पर उनकी रूहें जैसे पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को पहचान गई थीं। पांच साल तक दुनिया से छिपकर खिलती इस मोहब्बत ने बिना किसी दिखावे, बिना किसी तस्वीर के, सिर्फ भरोसे और कोमल नजदीकियों के सहारे खुद को इतना मजबूत बनाया कि आज उनकी कहानी हवा में भी एक मीठा सा कंपन छोड़ जाती है।
Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Ceremony Today Smriti Pre-Wedding Mehndi Sangeet Video Photos
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना - फोटो : इंस्टाग्राम
पलाश के गाने पर दिल हार बैठीं थीं मंधाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात मुंबई में निजी समारोह में हुई थी। पलाश ने उस शाम एक अनरिलीज्ड गाना गुनगुनाया था, जिसे सुनकर स्मृति प्रभावित हो गईं थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। खबरों के अनुसार, 2019 में पलाश ने अपनी बहन और गायक पलक मुछाल के सामने ही स्मृति को प्रपोज किया था। 2024 में मंधाना ने एक पोस्ट के जरिये अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। 
विज्ञापन
Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Ceremony Today Smriti Pre-Wedding Mehndi Sangeet Video Photos
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल - फोटो : Instagram
पलाश के हाथ पर स्मृति के नाम का टैटू
पलाश ने भारत की महिला विश्व कप में खिताबी जीत के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में उनके हाथ पर बना एक खास टैटू प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा था। उनके हाथ पर SM18 का टैटू बना हुआ है, जो स्मृति के नाम और उनकी जर्सी नंबर का संकेत है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed