{"_id":"63f5e1379d74922ebc07eb3d","slug":"venkatesh-prasad-international-career-5-memorable-moment-pakistan-england-south-africa-test-odi-bowling-stats-2023-02-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Venkatesh Prasad: राहुल पर सवाल उठाने वाले वेंकटेश प्रसाद का ऐसा रहा है करियर, पाकिस्तान पर बरपाया था कहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Venkatesh Prasad: राहुल पर सवाल उठाने वाले वेंकटेश प्रसाद का ऐसा रहा है करियर, पाकिस्तान पर बरपाया था कहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 22 Feb 2023 03:03 PM IST
सार
वेंकटेश प्रसाद के करियर की बात करें तो उन्होंने 33 टेस्ट मैच में 96 विकेट झटके थे। वहीं, 161 वनडे में 196 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में वेंकटेश ने बर्मिंघम में पहला टेस्ट खेला था। वहीं, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1994 में वनडे डेब्यू किया था।
विज्ञापन
1 of 6
वेंकटेश प्रसाद और सोहेल
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद इनदिनों काफी चर्चा में हैं। उन्होंने टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के खराब फॉर्म को लेकर लगतार सवाल उठाए हैं। यहां तक कि प्रसाद ने राहुल के आंकड़े भी ट्विटर पर शेयर किए। इसे लेकर उनकी भिड़तं पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा से हो गई। प्रसाद का कहना है कि कई ओपनर बल्लेबाज बाहर बैठे हैं, लेकिन राहुल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं। वहीं, आकाश का कहना है कि मैच के बीच में सवाल उठाना ठीक नहीं है। वेंकटेश की बात करें तो वह अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय फैंस के दिलों में हैं।
वेंकटेश प्रसाद के करियर की बात करें तो उन्होंने 33 टेस्ट मैच में 96 विकेट झटके थे। वहीं, 161 वनडे में 196 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में वेंकटेश ने बर्मिंघम में पहला टेस्ट खेला था। वहीं, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1994 में वनडे डेब्यू किया था। वेंकटेश ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में आखिरी टेस्ट और 2001 में पोर्ट एलिजाबेथ में केन्या के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था।
Trending Videos
वेंकटेश के करियर के पांच शानदार लम्हें
2 of 6
वेंकटेश प्रसाद
- फोटो : सोशल मीडिया
लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर नाम
भारत के इस तेज गेंदबाज का नाम लंदन के मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर बोर्ड पर है। उन्होंने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन पर पांच विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 344 रन बनाए थे। उसके बाद भारत ने 429 रन बना लिए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 278 रन बनाए थे। मुकाबला अंत में ड्रॉ हुआ था। यह राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का डेब्यू टेस्ट था। गांगुली ने शतक लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
वेंकटेश प्रसाद
- फोटो : सोशल मीडिया
पाकिस्तान के खिलाफ झटके थे पांच विकेट
वेंकटेश ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी। मैनचेस्टर में भारतीय टीम 227 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो वेंकटेश ने कहर बरपा दिया। उन्होंने 9.3 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए। वेंकटेश ने सईद अनवर, सलीम मलिक, इंजमाम उल हक, अजहर महमूद और वसीम अकरम को आउट किया था। भारत 47 रन से मैच जीता था। वेंकटेश प्रसाद मैन ऑफ द मैच रहे थे।
4 of 6
वेंकटेश प्रसाद
- फोटो : social Media
टेस्ट में भी पाकिस्तान पर बरपाया था कहर
1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला गया था। भारत इस टेस्ट को सिर्फ 12 रन से हार गया था। सचिन तेंदुलकर के 136 रनों की पारी बेकार गई थी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 238 रन बनाए थे। वहीं, भारत ने पहली पारी में 254 रन बनाए। इस तरह पहली पारी में पाकिस्तान को 16 रनों की बढ़त मिली थी। उसने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की थी। एक समय उसने चार विकेट पर 275 रन बना लिए थे। पांचवां विकेट सुनील जोशी ने लिया। इसके बाद बाकी बचे पांच विकेट वेंकटेश प्रसाद ने ले लिए। इस दौरान उन्होंने एक भी रन नहीं दिया। वेंकटेश ने 33 रन देकर कुल छह विकेट लिए। पाकिस्तान 286 पर ऑलआउट हो गया। भारत को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम इंडिया दूसरी पारी में 258 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
विज्ञापन
5 of 6
वेंकटेश प्रसाद
- फोटो : social media
वेंकटेश ने सोहेल को पवेलियन भेजा
बात 1996 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल की है। पाकिस्तान 287 के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। पाकिस्तान के बल्लेबाज आमिर सोहेल ने वेंकटेश की गेंद पर चौका मारा और वेंकटेश की ओर देखते हुए उंगली से इशारा किया। शायद यह चुनौती दे रहे थे कि तुम अगली गेंद फेंको, मैं फिर चौका मारूंगा। वेंकटेश भी ताव में थे। अगली गेंद पर वह ओवर द विकेट गेंदबाजी करने की जगह राउंड द विकेट आए और अगली गेंद पर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद सोहेल को उन्हीं के अंदाज में उंगली दिखाते हुए पवेलियन लौटने का इशारा किया। इस घटना को शायद ही किसी फैन ने भूला होगा।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।