सब्सक्राइब करें

कौन कहता है विराट घमंडी हैं! देखिए कोहली चाचू का दिल पिघला देलने वाला रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: वैभव कुमार कुमार Updated Thu, 27 Dec 2018 10:42 AM IST
विज्ञापन
virat kohli chachu autograph please indian captain obliges fan video goes viral
विराट कोहली

इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक या यू कहें कि संभवत: शीर्ष पर हैं। मैदान के अंदर बल्लेबाजी की बात हो या फिर ऑफ द फील्ड अपनी जिंदगी जीने का अंदाज, भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं। इतने स्टारडम के बावजूद विराट कोहली अपने फैंस द्वारा मिले समर्थन की सराहना करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं।

Trending Videos
virat kohli chachu autograph please indian captain obliges fan video goes viral
फैन

भारतीय कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा गया कि मेलबर्न में टीम बस में जाने के दौरान कोहली ने अपने नन्हें फैंस की ऑटोग्राफ की फरमाइश पूरी की। इस दौरान एक नन्हीं फैन ने कहा, कोहली चाचू और टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज का ध्यान अपनी ओर खींचा।

विज्ञापन
विज्ञापन
virat kohli chachu autograph please indian captain obliges fan video goes viral
virat kohli

कोहली ने टीम बस में जाने से पहले अपने युवा भारतीय फैंस से भेंट की और उन्हें ऑटोग्राफ दिए। टीम इंडिया के कप्तान ने एक युवा फैन का क्रिस्मस गिफ्ट भी स्वीकार किया और उन्हें क्रिस्मस दिवस की शुभकामनाएं दी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विलेन साबित करने के बावजूद कोहली बड़ी मात्रा में क्रिकेट फैंस के हीरो बने हुए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब कोहली ने फैंस की ऑटोग्राफ की मांग पूरी की हो। भारतीय कप्तान ने कई मर्तबा अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और सेल्फी भी खिंचवाई।

virat kohli chachu autograph please indian captain obliges fan video goes viral
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही पिछले महीने ब्रिस्बेन में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारतीय कप्तान ने फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई और उन्हें ऑटोग्राफ दिए। इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर 30 वर्षीय क्रिकेटर ने महिला फैन को ऑटोग्राफ देकर उसका सम्मान बढ़ाया जबकि उनके कई टीम साथी ऐसा करने से बचे थे।

विज्ञापन
virat kohli chachu autograph please indian captain obliges fan video goes viral
virat kohli

बहरहाल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। विराट कोहली गुरुवार को इतिहास रचने से चूके और 204 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed