{"_id":"68ad29d6d4bf51e559057f86","slug":"virender-sehwag-son-aaryavir-makes-huge-remark-says-shubman-gill-better-than-rohit-dhoni-but-not-virat-kohli-2025-08-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aaryavir Sehwag: सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गिल को धोनी और रोहित से बेहतर बताया, पर इन्हें चुना सर्वश्रेष्ठ बैटर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Aaryavir Sehwag: सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गिल को धोनी और रोहित से बेहतर बताया, पर इन्हें चुना सर्वश्रेष्ठ बैटर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 26 Aug 2025 08:58 AM IST
सार
आर्यवीर के सामने गिल की तुलना रोहित और धोनी के अलावा अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन से हुई, लेकिन आर्यवीर ने हर जगह गिल को ही तवज्जो दी।
पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने हाल ही में एक बयान देकर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। महज 17 साल के आर्यवीर इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में खेल रहे हैं, जहां उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम ने आठ लाख रुपये में खरीदा है। अभी क्रिकेट के शुरुआती दौर में ही उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
Trending Videos
2 of 5
सहवाग और आर्यवीर
- फोटो : Twitter
दरअसल, एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान आर्यविर को 'दिस और दैट' (This or That) नाम का गेम खेलने को कहा गया। इसमें उन्हें अलग-अलग दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चुनाव करना था। इसी क्रम में जब उन्हें शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ियों के बीच फैसला लेना पड़ा तो उन्होंने बिना झिझके गिल का नाम लिया। खास बात यह रही कि आर्यवीर ने शुभमन गिल को एमएस धोनी और रोहित शर्मा से बेहतर बताया। यह फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं और रोहित शर्मा मौजूदा समय में वनडे में भारतीय टीम के कप्तान हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कोहली और आर्यवीर
- फोटो : Twitter
आर्यवीर के सामने गिल की तुलना रोहित और धोनी के अलावा अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन से हुई, लेकिन आर्यवीर ने हर जगह गिल को ही तवज्जो दी। इसके बाद 17 साल के आर्यवीर ने शुभमन गिल पर विराट कोहली को तरजीह दी। इतना ही नहीं, आर्यवीर ने कोहली को सचिन तेंदुलकर पर भी तरजीह दी। उन्होंने कोहली को अपने दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया और उनके साथ खेलने की इच्छा भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भले ही सचिन तेंदुलकर को उनके पिता वीरेंद्र सहवाग की पहली पसंद माना जाता है, लेकिन उनके लिए इस दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं।
4 of 5
सहवाग और आर्यवीर
- फोटो : Twitter
उन्होंने कहा, 'अगर रिटायर्ड खिलाड़ियों की बात होती, तो मैं सचिन तेंदुलकर को चुनता, लेकिन मैंने विराट कोहली को चुना क्योंकि वह मेरे दौर के सबसे महान बल्लेबाज हैं। मेरा सपना है कि अगर मुझे आईपीएल में जल्द ही खेलने का मौका मिले, तो मैं विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूं।' आर्यवीर का यह चुनाव उनके क्रिकेटिंग नजरिये को दर्शाता है। एक तरफ जहां उन्होंने शुभमन गिल को भविष्य का बड़ा खिलाड़ी मानते हुए धोनी और रोहित जैसे सितारों से ऊपर रखा, वहीं दूसरी ओर उन्होंने विराट कोहली को अपने समय का सबसे महान बल्लेबाज घोषित किया। उनके इस बयान पर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग इसे युवा खिलाड़ी की अपनी राय मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे क्रिकेट की परंपरागत महानताओं से तुलना करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
विज्ञापन
5 of 5
विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी
- फोटो : ANI
आर्यवीर का नाम दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में चर्चा में आया था। वह अपनी पिता की तरह दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई एज ग्रुप टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया है और भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा हैं। उनके अब तक के उल्लेखनीय प्रदर्शनों में से एक है 2024-25 कूच बिहार ट्रॉफी में खेली गई 297 रनों की मैराथन पारी, जो उस सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी था। आर्यवीर सहवाग ने 2024 में अपने अंडर-19 विनू मांकड़ ट्रॉफी डेब्यू में भी प्रभावित किया था, जहां उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 49 रन बनाए थे। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अब तक डीपीएल 2025 में आठ मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने पांच मैच जीते हैं और 11 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। हालांकि, इस सीजन में आर्यवीर को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।