सब्सक्राइब करें

भारत के खिलाफ 17 साल से जीत की तलाश में विंडीज, आज से शुरू हो रहा है टेस्ट का वर्ल्ड कप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Thu, 22 Aug 2019 02:16 PM IST
विज्ञापन
WIvsIND West Indies have not win test match against Team India from 17 years
भारत बनाम वेस्टइंडीज - फोटो : social Media

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट मैच की सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला एंटिगुआ के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच खेला जाना वाला टेस्ट सीरीज वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा होगा। भारतीय टीम की दावेदारी टेस्ट सीरीज में मजबूत मानी जा रही है और इसके गवाही दे रहे हैं आंकड़े। विंडीज और भारत के बीच खेले गए टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो, कैरेबियाई टीम मैच जीतने के मामले में जरूर टीम इंडिया से आगे है, लेकिन एक आंकड़ा यह भी है कि पिछले 17 साल में विंडीज की टीम भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है।



Trending Videos
WIvsIND West Indies have not win test match against Team India from 17 years
विराट कोहली-जेसन होल्डर - फोटो : social Media

वेस्टइंडीज भारत के बीच टेस्ट क्रिकेट का रिश्ता 71 साल पुराना है। इतने वर्षों में दोनों टीम के बीच 96 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से विंडीज ने 30 और भारत ने 20 मैच जीते हैं। बाकी 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। विंडीज ने भारत से आखिरी मैच और सीरीज साल 2002 में जीती थी। इसके बाद 17 साल में दोनों टीमों के बीच सात टेस्ट सीरीज खेली गईं। इन सात सीरीज में कुल 23 मैच हुए, इन 23 मैचों में से 12 में भारत ने जीत दर्ज की बाकी 11 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। विंडीज को 17 साल से भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश है।

विज्ञापन
विज्ञापन
WIvsIND West Indies have not win test match against Team India from 17 years
Sunil Gavaskar - फोटो : social Media

भारत और विंडीज के बीच खेल गए टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 65.45 की औसत से 2749 रन बनाए हैं। जिसमें 13 शतक शामिल हैं। विंडीज के महान बल्लेबाज और विश्व विजेता कप्तान क्लाइव लॉयड 28 मैचों में 58.60 की औसत से 2344 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 7 शतक जड़े हैं। 

WIvsIND West Indies have not win test match against Team India from 17 years
कपिल देव - फोटो : social Media

भारत और विंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक विकेट भारत के महान ऑलराउंडर और विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने चटकाए हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 89 विकेट लिए हैं। विंडीज की ओर से मैलकम मार्शल ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं। मार्शल ने 17 मैचों में 76 विकेट झटके हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 17 मैचों में ही 74 विकेट चटकाए हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed