{"_id":"5a6aba954f1c1b87268b686e","slug":"big-fraud-for-get-insurance-money-to-dead-body-alive","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यहां मुर्दों को 'जिंदा' कर ऐसे 'कमाते' हैं पैसे, आगे की कहानी उड़ा देगी होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यहां मुर्दों को 'जिंदा' कर ऐसे 'कमाते' हैं पैसे, आगे की कहानी उड़ा देगी होश
न्यूज डेस्क/अमर उजाला, काशीपुर
Updated Sat, 27 Jan 2018 09:28 PM IST
विज्ञापन
इन्स्योरेंश
- फोटो : source
यहां मुर्दों को जिंदा कर इस तरह से पैसे कमाए जाते हैं कि आपको कहानी पर यकीन नहीं होगा।
Trending Videos
इन्स्योरेंश
- फोटो : source
फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराकर बीमा राशि हड़पने के मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में गठित एसआईटी ने एक आरटीआई कार्यकर्ता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। एक आरोपी धोखाधड़ी के मामले में पहले से ही जेल में है। एसआईटी शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मदद को आगे आए पड़ोसी
काशीपुर, जसपुर और कुंडा क्षेत्र में मृत व्यक्तियों को जिंदा दर्शाकर उनका बीमा कराने के बाद फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराकर बीमा राशि हड़पने वाला गिरोह सक्रिय है। इस संबंध में अभी तक जसपुर कोतवाली में छह, कुंडा थाने में दो और काशीपुर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।
सदानंद दाते
- फोटो : AmarUjala
पिछले दिनों एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने सीओ राजेश भट्ट के निर्देशन में एसआईटी का गठन करते हुए में काशीपुर कोतवाल चंचल शर्मा, जसपुर कोतवाल अबुल कलाम और कुंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार के अलावा इन मुकदमों के विवेचकों को शामिल किया था।
विज्ञापन
Fraud
जांच में पता लगा कि इस धंधे में बीमा कंपनियों के अधिकारियों, अभिकर्ताओं, नगर पालिका के लिपिकों आदि की भी भूमिका संदिग्ध है। विभिन्न मुकदमों की विवेचना के दौरान एक संगठित गिरोह की लिप्तता प्रकाश में आने पर पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया।