नैनीताल की माल रोड पर दरारें आने के बाद लोनिवि के अधिकारियों की नींद टूट गई है। दरारें सड़क की ऊपरी सतह पर हैं या पहाड़ी खिसकने जैसी गंभीर बात, इसे लेकर बुधवार को मुख्य अभियंता बीएन तिवारी ने लोअर और अपर माल रोड का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
{"_id":"5c51c41dbdec22077e435e8b","slug":"cracks-in-nainital-mall-road-again","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: माल रोड में फिर पड़ने लगी दरारें, जांच के लिए पहुंची टीम भी देखकर रह गई हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: माल रोड में फिर पड़ने लगी दरारें, जांच के लिए पहुंची टीम भी देखकर रह गई हैरान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नैनीताल Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 31 Jan 2019 08:34 AM IST
विज्ञापन

mall road

Trending Videos

mall road
वहीं, विभागीय कर्मचारियों ने माल रोड पर आई दरारों की पैचिंग का काम शुरू कर दिया है। बीते वर्ष लोअर माल रोड का करीब 25 मीटर हिस्सा झील में समाने के बाद लोनिवि ने लोअर माल रोड की मरम्मत की थी, इसके बाद भी वाहनों की आवाजाही और अधिक दबाव से अपर एवं लोअर माल रोड पर कई जगह दरारें आ गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

mall road
वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के बाद ये दरारें और अधिक बढ़ गईं। बुधवार को लोनिवि की टीम ने करीब एक घंटे तक अपर और लोअर माल रोड पर आई दरारों का निरीक्षण किया। चीफ इंजीनियर बीएन तिवारी ने बताया कि दोनों सड़कों पर आईं दरारों की जांच की जा रही है।

mall road
इसके लिए सात स्थानों पर क्रॉस सेक्शन बनाकर बोरिंग कराई जाएगी और सड़क के नीचे की जमीन के नमूने लिए जाएंगे। पता लगाया जाएगा कि सड़क के ऊपरी हिस्से पर दरार है या पूरी पहाड़ी खिसक रही है। इसके बाद ट्रीटमेंट निर्धारित किया जाएगा। इस दौरान सहायक अभियंता गोविंद जनौटी, प्रकाश चंद्र उप्रेती, जेएस कन्याल, योगेश डोबरियाल आदि थे।
विज्ञापन

nainital mall road
मालरोड के स्थायी उपचार को लेकर अध्ययन कार्य किया जा रहा है। सड़क का निरीक्षण कर लिया गया है। फिलहाल घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
-बीएन तिवारी, मुख्य अभियंता, लोनिवि।
-बीएन तिवारी, मुख्य अभियंता, लोनिवि।