तीन युवतियों के बीच सरेराह जमकर लात-घूंसे चले। लोगों ने बीचबचाव कराने का प्रयास किया लेकिन युवतियों मारपीट करती रहीं। मुश्किल से किसी तरह लोगों ने बीचबचाव कराकर मामला शांत किया। वहीं, आसपास के लोगों ने युवतियों की मारपीट की वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
{"_id":"632f0faab9a1027cf35b7356","slug":"fight-between-three-girls-on-the-road-video-viral-roorkee-uttarakhand-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Girls Fight: कोचिंग से निकलते ही....सरेराह तीन लड़कियों में चले लात-घूंसे, देखते ही देखते सड़क पर लग गया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Girls Fight: कोचिंग से निकलते ही....सरेराह तीन लड़कियों में चले लात-घूंसे, देखते ही देखते सड़क पर लग गया जाम
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की             
                              Published by: रेनू सकलानी       
                        
       Updated Sun, 25 Sep 2022 05:20 PM IST
        
        
            
                        लड़कियों में फाइट
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
             
            
                        सड़क में लात-घूंसे चलते रहे
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        इस बीच युवती ने भी दोनों से मारपीट कर दी। काफी देर तक तीनों में बीच सड़क में लात-घूंसे चलते रहे।
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
                                        
                        
                
        
                
    
       
 
 
   
 
            
                        लड़कियों में फाइट
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        युवतियों को मारपीट करता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।
                
        
                
    
       
 
 
   
 
            
                        लड़कियों में फाइट
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            लोगों ने किसी तरह तीनों में बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया।
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        ये भी पढ़ें... Ankita Murder Case: एम्स में हुआ अंकिता का पोस्टमार्टम, श्रीनगर पहुंचा शव, भारी पुलिस फोर्स तैनात
 
            
                        युवतियों को मारपीट करता देख लोगों की भीड़ जमा
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        इसके बाद तीनों वहां से चली गईं। वहीं, मौके पर मौजूद भीड़ ने युवतियों की मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 
                
        
                
    
       
 
