सब्सक्राइब करें

रुड़की : अचानक बढ़ा जलस्तर, गंगा की दो धाराओं के बीच टापू पर फंसे 34 किसान, तस्वीरें

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, रुड़की Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sat, 19 Jun 2021 09:54 PM IST
विज्ञापन
ganga level increase in haridwar : 34 farmers stucked on a island, photos
टापू पर फंसे किसान - फोटो : अमर उजाला

वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा के बाद पहली बार गंगा के इतने रौद्र रूप से कई जानें सांसत में आ गईं। खेती करने गए 34 किसान जलस्तर बढ़ने से गंगा की दो धाराओं के बीच टापू पर फंस गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक-एक को सुरक्षित बाहर निकाला। सुल्तानपुर क्षेत्र के रणजीतपुर-जसपुर गांव के किसानों की अधिकांश खेती नीलधारा गंगा के बीच टापू पर है। कई परिवारों ने टापू पर ही झोपड़ी बना रखी है, जिसमें रुककर किसान खेतीबाड़ी करते हैं। शुक्रवार को गांव के 34 किसान खेती करने गंगा के बीच टापू पर गए थे। पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के चलते अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते ये किसान टापू पर फंस गए। सुबह करीब नौ बजे किसानों के परिजनों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को सूचना दी। लोगों के फंसने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर करीब 10 बजे किसानों को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू किया।

Trending Videos
ganga level increase in haridwar : 34 farmers stucked on a island, photos
टापू पर फंसे किसान - फोटो : अमर उजाला

शाम चार बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एसडीएम ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से रविंद्र, गुड़िया, रामलाल, रामपाल, करणपाल, हरपाल, ऋषिपाल, वीर सिंह, अतर सिंह, मामराज समेत करीब तीन दर्जन किसान टापू पर फंसे हुए थे। उन्हें एसडीआरएफ, जल पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गौरतलब है कि इससे पहले इस तरह का मंजर वर्ष 2013 में केदरानाथ घाटी में आई आपदा के दौरान देखने को मिला था। उस समय भी दर्जनों लोग टापू पर फंस गए थे, जिन्हें बमुश्किल बाहर निकाला गया था।  

विज्ञापन
विज्ञापन
ganga level increase in haridwar : 34 farmers stucked on a island, photos
टापू पर फंसे किसान - फोटो : अमर उजाला

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बावजूद कुछ लोग अपनी जान पर खेलकर गंगा में बहकर आ रही बड़ी और मोटी लकड़ियों को पकड़कर किनारे पर ले आते हैं। साथ ही अपने साथियों की मदद से लकड़ियों को बाहर निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक दृश्य शनिवार को रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में देखने को मिला। यहां एक ग्रामीण ट्यूब पर बैठकर नीलधारा गंगा के बीच बहकर आ रही बड़ी लकड़ी को पकड़कर गंगा के किनारे की ओर लाता दिखा। 

ganga level increase in haridwar : 34 farmers stucked on a island, photos
टापू पर फंसे किसान - फोटो : अमर उजाला

शनिवार सुबह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान (294 मीटर) को पार कर गया। क्षेत्र की लगभग दो हजार बीघा कृषि भूमि पर खड़ी गन्ने, पशुओं के चारे की फसलों में बाढ़ का पानी फैल गया। प्रशासन ने क्षेत्र के 22 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हस्तमौली, दल्लावाला, चंद्रपुरी बांगर, महाराजपुर खुर्द, आलमपुरा, शेरपुर बेला, जोगावाला, चंद्रपुरी खादर, गंगदासपुर, बालावाली, गिद्धावाली, नंदपुर, कलसिया, रायसी, मोहम्मदपुर खादर, सोंपरी, भोवावाली, रामपुर रायघटी, हबीबपुर कुड़ी, जसपुर रणजीतपुर, डुमनपुरी, दाबकी खेड़ा गांव में बाढ़ का खतरा है। 

विज्ञापन
ganga level increase in haridwar : 34 farmers stucked on a island, photos
टापू पर फंसे किसान - फोटो : अमर उजाला

पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम तेलपुरा, छंगामजरी और बुगगावाला में बाढ़ राहत चौकियां बनाई हैं। चौकियों पर चार-चार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। साथ ही दो-दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चौकियों पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। कंट्रोल रूम नंबर 7668618690 पर कोई भी बाढ़ संबंधी जानकारी दे सकता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed