आईएमए देहरादून 157वीं पासिंग आउट परेड। चेहरे पर मुस्कान, दिलों में जज्बा और देश पर मर मिटने को तैयार जांबाज। सरहद की निगहबानी के लिए युवा अफसरों ने सौगंध ली। किसी ने सैन्य विरासत तो किसी ने कठिन परिश्रम से पाया मुकाम पाया।
IMA POP Dehradun: युवा अफसरों ने ली देश की हिफाजत की सौगंध..अनुशासन और गर्व का ऐतिहासिक पल, देखे ये तस्वीरें
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 13 Dec 2025 03:54 PM IST
सार
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को 157वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। समारोह में गौरव, परंपरा और सैन्य अनुशासन की झलक देखने को मिली। थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले कैडेट्स को बधाई दी।
विज्ञापन