17 गढ़वाल राइफल्स और वर्तमान में आरआर (राष्ट्रीय राइफल 48) के शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह उनके पैतृक गांव रामपुर पहुंच गया। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ पहुंची। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर जो भी मौजूद रहा, उसकी आंखें ये मंजर देख भर आईं। इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर 2.30 बजे सेना के हवाई जहाज से जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचा। हवाई अड्डे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सहित जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। दोपहर एक बजे चंद्रेश्वर घाट पर मुनिकीरेती ऋषिकेश में उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। यहां कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सेना के अधिकारी व उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 14 अक्तूबर को टिहरी जिले के दो सैनिक शहीद हो गए थे। विमाण गांव के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी का शनिवार को कोटेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं सूबेदार अजय सिंह रौतेला (46) के शहादत की शनिवार देर शाम सेना और प्रशासन की ओर से पुष्टि की गई।
उत्तराखंड: शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, छाया मातम, हर दिल रोया, तस्वीरें
संवाद न्यूज एजेंसी, नई टिहरी
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Mon, 18 Oct 2021 03:00 PM IST
विज्ञापन

