भारत की विश्वप्रसिद्ध और बेहद खूबसूरत झील पर भूकंप का खतरा मंडरा रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ध्यान नहीं दिया तो इसका पानी अचानक गायब हो जाएगा। आगे जानिए...
{"_id":"5a1c4f174f1c1baf678be4d7","slug":"naini-lake-is-in-danger-to-earthquake","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भारत की इस विश्वप्रसिद्ध झील पर भूकंप का खतरा, ध्यान नहीं दिया तो अचानक 'गायब' हाे जाएगा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत की इस विश्वप्रसिद्ध झील पर भूकंप का खतरा, ध्यान नहीं दिया तो अचानक 'गायब' हाे जाएगा पानी
ब्यूरो/अमर उजाला, देहरादून Updated Tue, 28 Nov 2017 10:20 AM IST
विज्ञापन

naini lake

Trending Videos

भूकंप
स्कंद पुराण में त्रिऋषि सरोवर के नाम से वर्णित विश्व विख्यात पर्यटन स्थल नैनी झील का पानी अचानक गायब हो सकता है। हिमालयी क्षेत्र में मंडरा रहे भूकंप के खतरे के मद्देनजर विज्ञानियों ने आगाह किया है कि झील के भूकंपीय जोड़ की सक्रियता का तत्काल आकलन किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

naini lake
इस जोड़ की दरार फैली तो पानी भूगर्भ में समा जाएगा। नैनी झील भूकंपीय जोड़ पर बनी है। इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि ‘हिल साइड सेफ्टी कमेटी’ को फिर से जीवित किया जाएगा। यह कमेटी वर्ष 1930 में बनी थी, इसके बाद इसका अस्तित्व समाप्त हो गया।

trivendra
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के बैनर तले राजभवन में ‘साइंटिफिक एंड टेक्नोलोजिकल इंटरवेंशन टु सेव नैनी लेक’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में विज्ञानियों ने कहा कि तत्काल नैनी झील का मौजूदा स्टेटस पता कराया जाए। नैनीताल क्षेत्र का तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है।
विज्ञापन

hnbgu
नैनी झील का पानी 18 फिट कम हो गया। एचएनबी विवि के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि अभी इस पर कोई नोटिस नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘हिल साइड सेफ्टी कमेटी’ को फिर से जीवित करने की घोषणा की।