लोअर माल रोड का पांच फुट और हिस्सा शनिवार रात नैनी झील में समा गया। इससे लोअर माल रोड के साथ ही अपर माल रोड को भी खतरा पैदा हो गया है। अब अपर माल रोड कटाव की जद से सिर्फ चार फुट दूर है। शनिवार रात साढे आठ बजे काफी लोग इस सड़क से गुजर रहे थे। इसी बीच अचानक भरभरा कर रोड का एक हिस्सा झील में गिर गया। यहां से गुजरने वाले लोग रोड को देखकर जाते रहे।
{"_id":"5b82493c42c792463724efb6","slug":"nainital-mall-road-collapse-continue-horrible-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: लगातार नैनी झील में समा रही लोअर माल रोड, तस्वीरें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: लगातार नैनी झील में समा रही लोअर माल रोड, तस्वीरें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
न्यूज डेस्क/अमर उजाला, नैनीताल Updated Tue, 28 Aug 2018 04:57 PM IST
विज्ञापन

mall road

Trending Videos

mall road
पॉलिथीन के नीचे भूमि का कटाव अब भी जारी है। मिट्टी लगातार गिर रही है। अजय लाल, मुजीब समेत तमाम लोगों ने बताया कि अपर माल रोड पर रैलिंग के आसपास बारीक दरारें नजर आने लगी हैं। इससे स्पष्ट है कि अपर माल रोड अब बड़े खतरे हैं। लोअर माल रोड को बचाने की कवायद सिर्फ बयानबाजी तक सिमट कर रह गई है। लोनिवि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक बयान ही दे रहे हैं। आठ दिन में 15 रेत से भरे बैग लगाकर रोड को बचाने की कवायद की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

mall road
शनिवार को देर शाम तक भू कटान जारी रहा और कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आश्चर्य की बात यह कि इतने बड़े भू कटाव को सिर्फ पॉलिथीन से ढककर रोकने का प्रयास हो रहा है। 18 अगस्त को हादसा होने के बाद एक हफ्ते में ठीक करने का दावा किया गया था, लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी एक रुपए तक जारी नहीं हो सका है। इस समय झील में पानी बीते एक साल के दौरान सर्वाधिक स्तर पर है। ऐसे में लोअर माल रोड का कटाव रोकने के लिए गंभीर प्रयास किये जाने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और नतीजा अपर माल रोड भी खतरे में पड़ गया।

mall road
लोअर माल रोड के हिस्से को झील में समाये आठ दिन बीत चुके हैं। रोड खोखली हो चुकी है जो कभी भी गिर सकती है। प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक यहां चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। ऐसे में लोग जान से खेल कर इस रास्ते से गुजर रहे हैं। शनिवार देर रात भी कई लोग इस रास्ते से जान हथेली पर रखकर जाते हुए देखे गए। यह रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया जाना चाहिए था।
विज्ञापन

mall road
- फोटो : amar ujala
खोखली हो चुकी इस रोड पर कोई न जाए इसके लिए यहां एक पुलिस कर्मी तैनात किया जा सकता था। वैरीकेडिंग भी करवाई जा सकती थी, लेकिन प्रशासनिक बड़ी लापरवाही देखिये कि एक चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाया जा सका। नीचे से खोखला हो चुका यह रोड कभी भी झील में समा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस रोड से गुजरने वाले भी मौत के मुंह में समा जाएंगे, लेकिन यह सोचने वाला कोई नहीं है।