लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा शनिवार को दरककर नैनीझील में समा गया। इससे लोअर मालरोड पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। साथ ही अपर मालरोड पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। लोअर मालरोड के बाद अब अपर मालरोड भी खतरे की जद में है।
{"_id":"5b783fb042c79246664214e7","slug":"nainital-mall-road-collapse-in-naini-lake","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: नैनीझील में समाई माल रोड, आवागमन पूरी तरह से ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: नैनीझील में समाई माल रोड, आवागमन पूरी तरह से ठप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नैनीताल Updated Sun, 19 Aug 2018 09:24 AM IST
विज्ञापन

mall road
- फोटो : amar ujala

Trending Videos

mall road
नारायंस बुक डिपो के पास लोअर मालरोड के हिस्से में कई वर्षों से दरार आ रही थी। बीते दिनों भू-धंसाव के बाद दरारों को बढ़ता देख लोनिवि ने दरार को भरने के साथ ही नैनीझील के पास बनी रिटर्निंग वॉल में हुए होल को भरा था। लेकिन, दरार लगातार बढ़ती रही। शनिवार शाम करीब तीन बजे दरार भरने का काम किया जा रहा था। विभागीय कर्मचारी दरार को भरने के लिए जितना भी कोलतार और रेत डाल रहे थे, वह दरार में समाता जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

mall road
इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। जिला प्रशासन जब तक लोअर मालरोड पर वाहनों के आवागमन को रोकने के आदेश जारी करता, उससे पहले ही शाम करीब साढ़े पांच बजे सड़क का करीब 25 मीटर लंबा हिस्सा टूट कर नैनीझील में समा गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन या राहगीर उधर से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क के टूटने की सूचना पर एसडीएम अभिषेक रूहेला, तहसीलदार केके आर्या, सीओ सिटी विजय थापा और लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई सीएस नेगी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

mall road
मालरोड में कई जगह आई हैं दरारें
मालरोड पर खतरा अभी बना हुआ है। लोअर मालरोड जिस जगह टूट कर नैनीझील में समाई है, उससे लगभग तीस मीटर की दूरी पर भी पूर्व में आई दरार को भरा गया है और अन्य स्थानों में भी कई जगह दरारों को भरा गया है।
मालरोड पर खतरा अभी बना हुआ है। लोअर मालरोड जिस जगह टूट कर नैनीझील में समाई है, उससे लगभग तीस मीटर की दूरी पर भी पूर्व में आई दरार को भरा गया है और अन्य स्थानों में भी कई जगह दरारों को भरा गया है।
विज्ञापन

mall road
तिरपाल से ढका अपर मालरोड का दरारों वाला हिस्सा खतरे की जद में
लोअर मालरोड के नैनीझील में सामने से अब अपर मालरोड भी खतरे की जद में आ गई है। लोनिवि की ओर से सड़क के धंसने के बाद अपर मालरोड के लिए पैदा हुए खतरे को देखते हुए सड़क के टूटे हिस्से को तिरपाल ढक दिया गया।
लोअर मालरोड के नैनीझील में सामने से अब अपर मालरोड भी खतरे की जद में आ गई है। लोनिवि की ओर से सड़क के धंसने के बाद अपर मालरोड के लिए पैदा हुए खतरे को देखते हुए सड़क के टूटे हिस्से को तिरपाल ढक दिया गया।