नैनीताल की लोअर माल रोड के नैनी झील में समाने का सही कारण सामने आया है। जांच के बाद सामने आई प्रशासन की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, लोअर माल रोड धंसने का एक बड़ा कारण चार मुख्य नालों का बंद होना बना। नालों से होकर नैनी झील में जाने वाला पानी रिसकर जमीन में समाता रहा और रोड को खोखला करता रहा।
{"_id":"5b8e9b0b867a55482155db3f","slug":"nainital-mall-road-collapse-real-reason-reveling-in-administration-report","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: प्रशासन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, इस वजह से नैनी झील में समा गई माल रोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: प्रशासन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, इस वजह से नैनी झील में समा गई माल रोड
न्यूज डेस्क/अमर उजाला, नैनीताल Updated Wed, 05 Sep 2018 04:44 PM IST
विज्ञापन

mall road

Trending Videos

mall road
मिट्टी कटान के चलते रोड धराशायी हुई। प्रशासन की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने छह विभागों के इंजीनियरों की संयुक्त टीम बना दी है। यह टीम बंद नाले खुलवाने का काम करेगी। 18 अगस्त को लोअर माल रोड का लगभग 25 मीटर हिस्सा टूटकर नैनी झील में समा गया था। 25 अगस्त को दोबारा रोड का कुछ हिस्सा टूट गया। इससे लोअर माल रोड के साथ-साथ अपर माल रोड और सीवर लाइन तक को खतरा पैदा हो गया
विज्ञापन
विज्ञापन

mall road
इसी बीच नगर के कुछ बुद्धिजीवियों ने डीएम विनोद कुमार सुमन को बंद चल रहे चार मुख्य नालों के बारे में बताया। जिला विकास प्राधिकरण के अभियंताओं से जांच कराने पर पता चला कि ग्रांड होटल से आने वाला नाला, पर्यटन विकास कार्यालय के पास स्थित नाला, नाला नंबर 15 और दुकानों के पास स्थित नाला चोक चल रहा है।

mall road
- फोटो : amar ujala
इस कारण नालों से जो पानी झील में जाना चाहिए वह जमीन में समा रहा है। इससे मिट्टी मुलायम होकर पानी के साथ कटकर झील में जा रही है। इससे माल रोड धीरे-धीरे खोखला होता जा रहा है। लोअर माल रोड धंसने का एक बड़ा कारण यह बंद नाले भी रहे हैं।
विज्ञापन

mall road
इसके बाद डीएम ने बंद नाले खुलवाने के लिए लोनिवि, सिंचाई खंड, जल संस्थान, जल निगम के अधिशासी अधिकारी, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की संयुक्त टीम बना दी है। यह टीम मौके पर जाकर जांच कर चुकी है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया जाए कि वह नालों से अतिक्रमण हटा लें।