Nupur Sharma Controversy: ऊधम सिंह नगर में प्रदर्शन, सहारनपुर में हिंसा के बाद हरिद्वार में अलर्ट, तस्वीरें
केलाखेड़ा में मुस्लिम समाज की अपील पर व्यापारियों ने दोपहर तक बाजार बंद रखा। इसके बाद दर्जनों लोग एकत्र होकर थाने के गेट पर पहुंचे। थाना परिसर में पांच लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसओ भुवन चंद्र जोशी को सौंपा। उन्होंने विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
बाजपुर में रामपुर रोड स्थित ईदगाह मार्केट की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। धार्मिक स्थानों के इर्द-गिर्द पुलिस बल तैनात था। जसपुर में शुक्रवार को शहर इमाम मोहम्मद अय्यूब नूरी के नेतृत्व में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को दिए ज्ञापन में लोगों ने कहा कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर नबी की शान में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिससे मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
इधर, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात की थी। पुलिस अधीक्षक काशीपुर, सीओ, कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में शहर इमाम मोहम्मद अय्यूब नूरी, सदर मोहम्मद सईद, शाने इलाही, हाजी हामिद हुसैन, शाहिद हुसैन, रईस अहमद आदि शामिल रहे। खटीमा में लोगों ने तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिष्ट को सौंपा। लोगों ने नूपुर शर्मा पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें...VHP Meeting : विहिप की हरिद्वार में अहम बैठक आज से, ज्ञानवापी-धर्मांतरण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
रुद्रपुर में कानपुर में हुए दंगे के बाद रुद्रपुर पुलिस ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में दंगा नियंत्रण फोर्स को रिजर्व कर असलहों व उपकरणों से लैस किया है। इस टीम में करीब 20 पुलिसकर्मियों के साथ ही महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक रिजर्व फोर्स को एक वाहन भी दिया गया है। संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना मिलने पर रिजर्व फोर्स मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा थानों व चौकियों में मौजूद पुलिस बल को लाठी-डंडे, हेलमेट, प्रोटेक्टर और असलहों से लैस किया गया है।