सब्सक्राइब करें

Uttarkashi: वरुणावत टॉप से पहली बार दो विदेशी नागरिकों ने की पैराग्लाइडिंग, साहसिक पर्यटन को नया आयाम

विपिन नेगी, संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 14 Dec 2024 11:59 AM IST
सार

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका निवासी गैबरियल और नेटाली ने वरुणावत टॉप से पैराग्लाइडिंग की। उनका कहना है कि वरुणावत टॉप से पैराग्लाइडिंग का अच्छा स्कोप है।

विज्ञापन
Paragliding in Varunavat Two foreigners did paragliding for first time from Varunavat Top adventure tourism
पैराग्लाइडर विदेशी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के प्रशिक्षित पैराग्लाइडर एक युवक और युवती ने वरुणावत टॉप (समुद्रतल से ऊंचाई 1515 मीटर, 4970 फीट) से पहली बार पैराग्लाइडिंग कर साहसिक पर्यटन के नए आयाम खुलने का संदेश दिया है। ये दोनों आगामी 18 दिसंबर से टिहरी झील में टिहरी वाटर स्पोटर्स में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण और हुनर दिखाएंगे।



प्रदेश सरकार की ओर से इन्हें प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े गंगोरी निवासी अखिल पंत ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका निवासी गैबरियल (30) और नेटाली (27) दो दिन पूर्व उनके होमस्टे में आए थे। इस दौरान उन्होंने वरुणावत टॉप के बारे में जानकारी हासिल की।

 

Trending Videos
Paragliding in Varunavat Two foreigners did paragliding for first time from Varunavat Top adventure tourism
गैबरियल और नेटाली - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उसके बाद बीते बृहस्पतिवार को वे दोनों अखिल पंत और पृथ्वीराज राणा के साथ वहां पर पहुंचे। दोनों विदेशी नागरिकों ने टॉप से करीब 4970 फीट की ऊंचाई से जनपद मुख्यालय की जोशियाड़ा झील के लिए पैराग्लाडिंग के माध्यम से टेकऑफ किया, लेकिन झील के आसपास बिजली के अधिक तार होने के बाद उन्होंने तिलोथ पुल के समीप सुरक्षित लैडिंग की।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Paragliding in Varunavat Two foreigners did paragliding for first time from Varunavat Top adventure tourism
पैराग्लाइडिंग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

गैबरियल ने बताया कि वरुणावत टॉप से पैराग्लाइडिंग का अच्छा स्कोप है। यहां पर हवा का साथ भी मिलता है। इसलिए अगर जोशियाड़ा झील सहित नदी के किनारे बनी पार्किंग में इसके लैडिंग के लिए सुरक्षित स्थान मिलता है, तो यह साहसिक पर्यटन का एक नया आयाम बन सकता है।

Paragliding in Varunavat Two foreigners did paragliding for first time from Varunavat Top adventure tourism
पैराग्लाइडिंग करने वाले विदेशी युवक व युवती - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उन्होंने कहा कि हालांकि यहां से उच्च तकनीक से प्रशिक्षित पैराग्लाइडर ही पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं। क्योंकि वरुणावत टॉप से जनपद मुख्यालय तक पहाड़ी ऊंची होने के साथ ही अधिक पेड़ हैं। अखिल पंत ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर से गैबरियल और नेटाली टिहरी झील में चल होने वाले वाटर स्पोटर्स में प्रशिक्षक और मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे। यह पैराग्लाइडिंग के साथ ही वाटर स्पोटर्स में उच्च तकनीकी प्रशिक्षित हैं।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand Nikay Chunav: पहली बार 11 में से दो नगर निगम में होंगे ओबीसी मेयर, आयोग की रिपोर्ट में सिफारिश

 

विज्ञापन
Paragliding in Varunavat Two foreigners did paragliding for first time from Varunavat Top adventure tourism
पैराग्लाइडर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

जनपद के पूर्व डीएम डॉ. आशीष चौहान ने भी वर्ष 2020 में वरुणावत टॉप से जोशियाड़ा झील में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए वहां पर प्रशिक्षित लोगों के साथ प्रयास किया था, लेकिन उस समय मौसम का साथ न मिलने के कारण पैरागग्लाइडिंग नहीं हो पाई थी। वहीं वरुणावत टॉप में पर्यटन के दृष्टिकोण से ईको पार्क भी प्रस्तावित की गई, लेकिन उस पर भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed