...जब भरे मंच पर राहुल गांधी ने अपने कुर्ते संग कर दिया ऐसा कि सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल
साल 2017 में 16 जनवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक रैली के लिए आए थे। उस दौरान उन्होंने गुमानीवाला स्थित एक पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। राहुल गांधी का भाषण सुनकर तब कांग्रेसी उत्साह से भर गए।
लेकिन तभी उन्होंने वहां कुछ ऐसा कर दिया था कि सब उन्हें देखकर पहले तो हैरान रह गए, लेकिन बाद में सब अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वहीं सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी की इस बात को लेकर यूजर्स ने खूब कमेंट्स किए थे।
बता दें कि संबोधन के समय राहुल गांधी ने अचानक माइक छोड़ा और सामने आकर अपना फटा कुर्ता दिखाने लगे। राहुल इतने में ही नहीं रुके बल्कि वे माइक छोड़कर सामने आ गए और अपने कुर्ते की जेब में हाथ डालकर नीचे बैठे लोगों को दिखाने लगे।
उस वक्त राहुल ने कहा था कि पीएम रोजाना नये कुर्ते पहनते हैं, लेकिन हम तो फटे कुर्ते के साथ घूमते हैं। राहुल के मंच से फटा कुर्ता दिखाने के बाद उन्हें कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें कुर्ता सिलने के पैसे भेजे थे, कई कार्यकर्ताओं ने राहुल को नया कुर्ता भी भेजा था