सब्सक्राइब करें

नेहा सक्सेना: पीसीओ बूथ से लेकर ज्वेलरी शॉप तक में किया काम...और आज बन गई साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम

रेनू सकलानी
Updated Sun, 24 Sep 2023 07:03 PM IST
विज्ञापन
South Industry Famous Actress Neha Saxena Success story born in Dehradun Uttarakhand
1 of 8
नेहा सक्सेना - फोटो : amar ujala
loader
उत्तर की बेटी नेहा सक्सेना आज दक्षिण का जाना-पहचाना नाम है। देहरादून की नेहा अपनी मेहनत और लगन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के आसमान में चमक बिखेर रही हैं। पर, देहरादून की गलियों से निकलकर एक अनजान इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाना नेहा के लिए आसान नहीं था।

कठिन डगर पर चलकर बुलंद हौसलों से नेहा ने यह मुकाम हासिल किया, जहां उनकी मां हमेशा ढाल बनकर साथ खड़ी रहीं। दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री नेहा सक्सेना की कहानी हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों से निकलकर अभिनय कि दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं।

साउथ इंडस्ट्री में 12 साल कर चुकीं पूरे 
नेहा आज दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े-बड़े अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं। दून फिल्म फेस्टिवल में पहुंची नेहा कहती हैं कि मुझे शुरू से एक अभिनेत्री बनना था। जिस दिन 
मैंने अपनी मां को यह इच्छा बताई तो वह डर गईं। उनके मन में कुछ हिचकिचाहट थी।

नेहा के सिर से पिता का साया काफी पहले ही उठ गया था। ऐसे में मां ने ही अकेले नेहा को पाला। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की इजाजत देना मां के लिए आसान नहीं था, लेकिन बेटी को  उड़ान भरने से रोकना भी नहीं चाहती थी। वह खुद बेटी की ढाल बनीं। अपने शानदार करियर के साथ नेहा इस इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर चुकी हैं।
Trending Videos
South Industry Famous Actress Neha Saxena Success story born in Dehradun Uttarakhand
2 of 8
नेहा सक्सेना - फोटो : amar ujala
बकौल नेहा, मेरा बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा। आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि स्कूल फीस तक देना मुश्किल था। पर मैं पढ़ाई में अच्छी थी, इसलिए स्कूल ने मेरी फीस माफ कर दी थी। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए मैंने लोन लिया। बहुत कम उम्र से पढ़ाई के साथ कमाना शुरू किया। 
विज्ञापन
South Industry Famous Actress Neha Saxena Success story born in Dehradun Uttarakhand
3 of 8
नेहा सक्सेना - फोटो : amar ujala
पीसीओ बूथ से लेकर ज्वेलरी शॉप तक में मैंने काम किया। नेहा ने बताया कि अपनी जिम्मेदारी और सपने में सामंजस्य बनाते हुए मैंने सबसे पहले मां को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाया। सारे लोन चुकाए। इसके बाद ही अपने सपने को साकार करने के लिए साउथ इंडस्ट्री का रुख किया। यहीं से मेरा एक और संघर्ष शुरू हुआ। उत्तर की लड़की के लिए दक्षिण में जगह बना पाना मुश्किल था।
South Industry Famous Actress Neha Saxena Success story born in Dehradun Uttarakhand
4 of 8
नेहा सक्सेना - फोटो : amar ujala
वहां की भाषा मुझे नहीं आती थी, इसलिए ऑडिशन में कई बार बाहर हो गई। कई बार मौके पाने के लिए डिमांड भी की जाती थीं, लेकिन खुद पर विश्वास था। सोचा था यदि कुछ बनना है तो सही रास्ते पर चलकर बनूंगी।  नेहा बताती हैं कि एक फैशन शो के दौरान निर्देशक को मेरे बाल पसंद आए और यहीं से मुझे अपनी 2013 में अपनी पहली तुलु फिल्म "रिक्शा ड्राइवर" मिली।
विज्ञापन
South Industry Famous Actress Neha Saxena Success story born in Dehradun Uttarakhand
5 of 8
दून फिल्म फेस्टिवल में पहुंची साउथ की फेमस एक्ट्रेस नेहा सक्सेना - फोटो : amar ujala
खास बात ये थी कि ये फिल्म मेरे बेहद चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि अपनी पहली फिल्म में हर एक्ट्रेस खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन मैं एक एसिड पीड़ित थी। अपनी पहली फिल्म के लिए मुझे 11 अवार्ड मिले। और इस फिल्म के बाद प्रोजेक्ट की बारिश होने लगी। कन्नड़, तमिल और तेलगू की कई फिल्में मैंने साइन की। अभिनेता सैफ अली खान के साथ भी नेहा ने एक बालीवुड  फिल्म की। और जल्द ही वह अब बॉलीवुड में एक और फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed