सब्सक्राइब करें

उत्तराखंड: मैदानी इलाकों में रिमझिम बरिश और पहाड़ों में हुई बर्फबारी, ठंड से कांपे लोग, तस्वीरें  

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 02 Dec 2021 08:20 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand weather Update: Bitter cold weather after Rainfall and  Snowfall photos
नीती घाटी में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला
loader
उत्तराखंड में दो दिन से मौसम खराब बना हुआ है। गुरुवार को सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई और दिनभर बादल छाए रहे। लेकिन शाम होते ही मौसम और बिगड़ गया। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई तो राजधानी दून समेत मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी। केदारनाथ, बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम में भी दोपहर बाद हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। 

मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों खासकर 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। 

उत्तराखंड: कड़ाके की ठंड से नीती-माणा घाटी में जम गए झरने और गाड़-गदेरे, मैदान में भी बढ़ी ठिठुरन, तस्वीरें  

पिथौरागढ़ और बागेश्वर के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और कुमाऊं भर में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उच्च हिमालयी क्षेत्र हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, दारमा, व्यास, चौंदास वैली में हल्का हिमपात हुआ। बागेश्वर में पिंडर घाटी के जातोली, फुर्किया, धाकुड़ी के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण चली ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुराती रहीं। 
Trending Videos
Uttarakhand weather Update: Bitter cold weather after Rainfall and  Snowfall photos
केदारनाथ में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला
केदारनाथ में देर शाम तक लगभग ढाई इंच बर्फ जम चुकी है। द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ। हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं सहित दुग्ध गंगा, भैरवनाथ व चोराबाड़ी ताल क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में जमकर हिमपात होता रहा। केदारपुरी में अधिकतम तापमान 2 डिग्री व न्यूनतम मानइस 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand weather Update: Bitter cold weather after Rainfall and  Snowfall photos
बदरीनाथ की पहाड़ियों पर हिमपात - फोटो : अमर उजाला
चमोली जनपद में दोपहर बाद बारिश और बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। नीती और माणा घाटियों में बृहस्पतिवार को जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी देर शाम तक जारी थी। कड़ाके की ठंड के चलते लोग भी दिनभर घरों में दुबके रहे। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, काली माटी और नीती घाटी के गांवों में बर्फबारी हुई।
Uttarakhand weather Update: Bitter cold weather after Rainfall and  Snowfall photos
चमोली में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला
वहीं देवाल ब्लॉक के रूपकुंड, वेदनी, आली बुग्याल, बगुवावासा ब्रह्मताल में बर्फ पड़ी। वांण, घेस, हिमनी, बलाण, पिनाऊं, कुलिंग, लोहाजंग, वांक, सौरीगाड़, रामपुर, तोरती गांव में शीतलहर चल रही है। वांण के हीरा पहाड़ी ने बताया कि वेदनी सहित सभी बुग्याल में बर्फबारी हो रही है।
विज्ञापन
Uttarakhand weather Update: Bitter cold weather after Rainfall and  Snowfall photos
मसूरी में ठंड से बचाव करते युवा - फोटो : अमर उजाला
पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दो दिनों से बादल छाए रहने से शहर में ठिठुरन बढ़ गई है। ठंड के चलते शहर में पर्यटकों की संख्या में भी कमी दिखाई दे रही। चौक चौराहों पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed