{"_id":"63bcdbc53884157e1753109c","slug":"delhi-lift-incident-brother-jagjit-says-kulwant-was-not-feeling-well-in-delhi-he-wanted-to-go-abroad","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Lift Incident: कुलवंत का नहीं लग रहा था मन, जाना चाहता था विदेश, फफकते हुए भाई बोला- आज जिंदा होता वो...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Lift Incident: कुलवंत का नहीं लग रहा था मन, जाना चाहता था विदेश, फफकते हुए भाई बोला- आज जिंदा होता वो...
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 10 Jan 2023 09:19 AM IST
विज्ञापन
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
देश की राजधानी दिल्ली के नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में पान मसाला फैक्टरी में लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। पुलिस ने लापरवाही से मौत और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में लिफ्ट टूटने से हुए हादसे में मृत तीन कर्मचारियों के शव का हरिनगर स्थित डीडीयू अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजन शव लेकर अस्पताल परिसर से बाहर निकलने के दौरान गेट पर नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि इस घटना की जांच में पुलिस ने लापरवाही की है। घटना की जानकारी परिवार वालों को काफी देर से दी गई। पुलिस भी काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची थी। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर ये लोग शव ले जाने को राजी हुए।
Trending Videos
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
भाई जगजीत ने कहा-कुलवंत का दिल्ली में मन नहीं लग रहा था
कुलवंत का मन दिल्ली में नहीं लग रहा था, वह विदेश जाना चाहता था। वह विदेश चला गया होता तो जिंदा होता। यह कहकर उसके बड़े भाई जगजीत सिंह की आंखों से आंसू छलक उठे। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले दीपक को पहली सैलरी मिलने वाली थी। घटना में मृतक के परिवार वालों ने फैक्टरी के मालिक और मैनेजर पर लापरवाही बरतने का आरोपी लगाया है।
कुलवंत का मन दिल्ली में नहीं लग रहा था, वह विदेश जाना चाहता था। वह विदेश चला गया होता तो जिंदा होता। यह कहकर उसके बड़े भाई जगजीत सिंह की आंखों से आंसू छलक उठे। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले दीपक को पहली सैलरी मिलने वाली थी। घटना में मृतक के परिवार वालों ने फैक्टरी के मालिक और मैनेजर पर लापरवाही बरतने का आरोपी लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
उनका आरोप है कि घटना के तुरंत बाद ही अगर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। वहीं सन्नी के परिवार वालों का कहना है कि वह परिवार में कमाने वाला अकेला था। परिवार वालों ने मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
परिवार वालों ने बताया कि सभी मृतक एक कंपनी के जरिये फैक्टरी के हाउस कीपिंग विभाग में काम करते थे। जगजीत सिंह ने बताया कि कुलवंत साल 2017 में जार्डन गया था, जहां वह काम करता था। 2020 में कोरोना महामारी की वजह से वह दिल्ली आ गया लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह वापस नहीं जा सका।
विज्ञापन
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
2021 में वह विदेश जाना चाहता था, लेकिन पिता का देहांत हो जाने की वजह से उसे विदेश जाना टालना पड़ा था। जगजीत ने बताया कि उनके परिवार में उनकी मां, दादी और छोटी बहन है। कुलवंत डेढ़ साल से यहां काम कर रहा था।