{"_id":"672489c9250703ce6508595b","slug":"delhi-shahdara-double-murder-case-yogesh-says-my-nephew-killed-my-brother-and-my-son-2024-11-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Double Murder: चाचा-भतीजे हत्याकांड में नया मोड़... नाबालिग रिश्तेदार ने इसलिए शूटर से कराई हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Double Murder: चाचा-भतीजे हत्याकांड में नया मोड़... नाबालिग रिश्तेदार ने इसलिए शूटर से कराई हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 01 Nov 2024 02:45 PM IST
सार
दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में बृहस्पतिवार को चाचा और नाबालिग भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि इस हत्याकांड को उनके नाबालिग रिश्तेदार ने शूटर से अंजाम दिलाया था।
विज्ञापन
Delhi Shahdara double murder
- फोटो : अमर उजाला
देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली पर हुए चाचा-भतीजे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दोहरे हत्याकांड का मास्टमाइंड नाबालिग रिश्तेदार निकला। पीड़ित परिवार के गंभीर आरोपों की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। रुपयों के लेन-देन के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया।
Trending Videos
Delhi Double Murder
- फोटो : वीडियो ग्रैब
गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो रहे थे तो आकाश के भतीजे ऋषभ (16) ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने ऋषभ को भी गोली मार दी। इसके अलावा आकाश के बेटे कृष को भी बदमाशों ने गोली मारी।
तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि कृष (10) का इलाज चल रहा है। मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया कि "घटना कल शाम 7.30-8.00 बजे के आसपास हुई। दो लोग आए थे, मेरे भाई और बेटे की हत्या दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति ने की। कुछ समय पहले मेरे भाई का पैसों को लेकर विवाद हुआ था।
तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि कृष (10) का इलाज चल रहा है। मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया कि "घटना कल शाम 7.30-8.00 बजे के आसपास हुई। दो लोग आए थे, मेरे भाई और बेटे की हत्या दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति ने की। कुछ समय पहले मेरे भाई का पैसों को लेकर विवाद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक आकाश का भाई
- फोटो : ANI
योगेश ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, वो भी घर पर ही मौजूद थे। हमलावर उनका रिश्तेदार ही है। हत्याकांड को अंजाम देने वाला उनका भतीजा लगता है। आरोपी मेरे ताऊ के बेटे का बेटा है। वह स्कूटी से आया। उसने पैर छुए और हमला करा दिया। हमले में मेरा भाई और बेटा मारा गया है। जबकि कृष घायल है।
आकाश के भाई योगेश का दावा है कि हमलावर से पैसे को लेकर विवाद था। आरोपी हमलावर ने मेरे भाई और बेटे की जान ले ली। हमलावर मास्टरमाइंड मेरा भतीजा ही है, जो कि नाबालिग है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।
आकाश के भाई योगेश का दावा है कि हमलावर से पैसे को लेकर विवाद था। आरोपी हमलावर ने मेरे भाई और बेटे की जान ले ली। हमलावर मास्टरमाइंड मेरा भतीजा ही है, जो कि नाबालिग है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।
Delhi | Shahdara double murder case | Brother of deceased Akash and father of deceased Rishab, Yogesh says, " The incident happened around 7.30pm-8.00pm yesterday. Two people including my nephew who was riding a two-wheeler and an unknown pedestrian had come. My brother and son… pic.twitter.com/aTJJGAJbal
— ANI (@ANI) November 1, 2024
Delhi Double Murder
- फोटो : वीडियो ग्रैब
70 हजार रुपये के लिए चाचा और भाई का कत्ल
दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक आकाश शर्मा ने उसे 70 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। पैसे नहीं देने पर वह उनसे बदला लेना चाहता था। उसने आकाश की हत्या के लिए अपने दोस्तों से बात की और घटना को अंजाम दिया, पुलिस फरार उसके दोस्तों की तलाश कर रही है।
दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक आकाश शर्मा ने उसे 70 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। पैसे नहीं देने पर वह उनसे बदला लेना चाहता था। उसने आकाश की हत्या के लिए अपने दोस्तों से बात की और घटना को अंजाम दिया, पुलिस फरार उसके दोस्तों की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
Delhi Double Murder
- फोटो : वीडियो ग्रैब
दिवाली की रात चाचा-भतीजे की हत्या
दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में बृहस्पतिवार को चाचा और नाबालिग भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों की शिनाख्त बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश (40) और ऋषभ (16) के रूप में हुई थी। गोलीबारी में आकाश का बेटा कृष भी घायल हुआ है। इसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शाहदरा डबल मर्डर केस में सीसीटीवी फुटेज सामने आया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया।
दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में बृहस्पतिवार को चाचा और नाबालिग भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों की शिनाख्त बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश (40) और ऋषभ (16) के रूप में हुई थी। गोलीबारी में आकाश का बेटा कृष भी घायल हुआ है। इसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शाहदरा डबल मर्डर केस में सीसीटीवी फुटेज सामने आया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया।