{"_id":"5e6b13a58ebc3ea4d47ad1de","slug":"delhi-violence-big-revealing-cctvs-were-broken-before-attacked","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा को लेकर सामने आया सबसे बड़ा सच, हमले से पहले तोड़ दिए थे आसपास लगे सीसीटीवी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा को लेकर सामने आया सबसे बड़ा सच, हमले से पहले तोड़ दिए थे आसपास लगे सीसीटीवी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 13 Mar 2020 10:31 AM IST
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान हवलदार रतनलाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक प्रेम नगर, लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है। बाकी सभी आरोपी चांद बाग इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को चांद बाग इलाके में सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था।
Trending Videos
violence in delhi
- फोटो : अमर उजाला
हमले में दिल्ली पुलिस के हवलदार रतनलाल की मौत हो गई थी जबकि पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा और एसीपी अनुज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि चांद बाग में पुलिस टीम पर हमला पूरी तरह सुनियोजित था। हमले से पूर्व एक आरोपी सलीम मलिक उर्फ मुन्ना (38) प्रदर्शन स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ते हुए दिख रहा था। बाद में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
violence in delhi
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने वीडियो फुटेज, सीसीटीवी, लोगों के बयान व अन्य सुबूतों के आधार पर सात आरोपी सलीम मलिक, मो. जलालुद्दीन उर्फ गुड्डू भाई (33), मो. अय्यूब (35), मो. यूनुस (32), आरिफ (27), मो. दानिश (23) और मो. सलीम खान (46) को गिरफ्तार किया है।
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
85 साल की बुजुर्ग की हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
गामड़ी गांव में 25 फरवरी को उग्र भीड़ एक मकान में जबरन घुस गई थी। मकान के सभी सदस्यों व वहां काम करने वाले 10 कारीगरों ने छत पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। उपद्रवियों ने आठ लाख कैश, लाखों के जेवरात लूटने के बाद घर में आग लगा दी। आग से दूसरी मंजिल पर मौजूद 85 वर्षीय अकबरी की दम घुटने से मौत हो गई। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की। जांच के बाद पीड़ित के दो पड़ोसी युवकों अरुण (26) और वरुण (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सगे भाई हैं। उस दिन दोनों भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे।
गामड़ी गांव में 25 फरवरी को उग्र भीड़ एक मकान में जबरन घुस गई थी। मकान के सभी सदस्यों व वहां काम करने वाले 10 कारीगरों ने छत पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। उपद्रवियों ने आठ लाख कैश, लाखों के जेवरात लूटने के बाद घर में आग लगा दी। आग से दूसरी मंजिल पर मौजूद 85 वर्षीय अकबरी की दम घुटने से मौत हो गई। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की। जांच के बाद पीड़ित के दो पड़ोसी युवकों अरुण (26) और वरुण (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सगे भाई हैं। उस दिन दोनों भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे।
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
नाले में चार युवकों की लाश मिलने के मामले में चार दबोचे
भागरथी विहार और जौहरीपुर नाले से 27 फरवरी को अलग-अलग समय में पुलिस ने चार लाशें बरामद की थी। गोकुलपुरी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। बाद में 5 मार्च को केस एसआईटी को ट्रांसफर कर दिया गया। शवों की पहचान दो सगे भाई आमिर अली (31) और हाशिम अली (19) के अलावा अकील अहमद और मुशर्रफ के रूप में हुई। उपद्रवियों ने घर लौटते समय आमिर व हाशिम की हत्या कर उनकी लाश नाले में फेंक दी।
भागरथी विहार और जौहरीपुर नाले से 27 फरवरी को अलग-अलग समय में पुलिस ने चार लाशें बरामद की थी। गोकुलपुरी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। बाद में 5 मार्च को केस एसआईटी को ट्रांसफर कर दिया गया। शवों की पहचान दो सगे भाई आमिर अली (31) और हाशिम अली (19) के अलावा अकील अहमद और मुशर्रफ के रूप में हुई। उपद्रवियों ने घर लौटते समय आमिर व हाशिम की हत्या कर उनकी लाश नाले में फेंक दी।