{"_id":"5e646e6a8ebc3eead15d806d","slug":"delhi-violence-big-revealing-from-councilor-tahir-hussain-phone-call-details","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन की कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, 12 लोगों से लगातार बात कर रहा था पार्षद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन की कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, 12 लोगों से लगातार बात कर रहा था पार्षद
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 08 Mar 2020 09:32 AM IST
विज्ञापन
Tahir Hussain
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के करीबी तीन लोगों लियाकत, रियासत और तारिक रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लियाकत और रियासत चांद बाग और तारिक रिजवी जाकिर नगर के रहने वाले हैं। हिंसा के बाद ताहिर की फरारी के दौरान तारिक रिजवी ने उसे अपने घर में छिपाकर रखा था। हिंसा के समय ताहिर जिन लोगों के संपर्क में था, उनमें से 12 को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस दिया गया है। दूसरी ओर, छानबीन के लिए एसआईटी और एफएसएल की टीम शिव विहार के राजधानी पब्लिक स्कूल पहुंची। छानबीन के बाद एसआईटी ने फिलहाल स्कूल को सील कर दिया है।
Trending Videos
ताहिर हुसैन पर लगा आरोप
- फोटो : अमर उजाला
उधर, आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार ताहिर हुसैन की निशानदेही पर एसआईटी ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल और 24 कारतूस बरामद किए हैं। पिस्टल उसके घर से बरामद की गई। पिस्टल और कारतूस एफएसएल के पास भेजने की तैयारी हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ताहिर के घर के पास अजय गोस्वामी नामक युवक को गोली मारी गई थी। एफएसएल जांच करेगी कि उसमें ताहिर की इसी लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल तो नहीं किया गया। अब तक चार एफआईआर में ताहिर का नाम है। ताहिर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताहिर हुसैन
- फोटो : एएनआई
दूसरी ओर, ताहिर के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बयान दिया है कि हिंसा के समय उपद्रवियों के साथ उसका सौतेला भाई शाह आलम भी छत पर था। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यह बात बिल्कुल साफ है कि जिले में हिंसा नियोजित थी। ताहिर व पुलिस पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख का कोई कनेक्शन है या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। ताहिर की कॉल डिटेल से पता चला है कि हिंसा के समय वह 12 लोगों के लगातार संपर्क में था। पुलिस ने उनको भी पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।
Tahir Hussain
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि पूछताछ के दौरान ताहिर हुसैन अब भी इस दावे पर टिका हुआ है कि उसके मकान की छत पर उपद्रवियों ने कब्जा कर लिया था। इसके लिए उसने कई बार पीसीआर को कॉल भी की थी। बार-बार कॉल करने के बाद भी उसकी मदद नहीं की गई। ताहिर खुद का नार्को टेस्ट कराने के लिए भी कह रहा है। बता दें कि आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव चांद बाग के नाले से बरामद हुआ था। अंकित के परिजनों ने ताहिर हुसैन पर उसे अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके बाद अपराध शाखा की एसआईटी ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया। फिलहाल ताहिर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर है।
विज्ञापन
ताहिर हुसैन-मोहम्मद शाहरुख
- फोटो : अमर उजाला
दूसरी ओर, बृहस्पतिवार को एसआईटी चांद बाग में जांच के लिए पहुंची थी। वहां पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा और एसीपी अनुज कुमार समेत 11 पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था। इसमें हवलदार रतनलाल की मौत हो गई। अब तक जांच में पुलिस को पता चला है कि कुछ लोगों ने बुर्का पहनकर भी पुलिस टीम पर हमला किया था।