{"_id":"5e58956c8ebc3ef3f4509e92","slug":"delhi-violence-shiv-vihar-school-in-karawal-nagar-mobs-attacked-petrol-bomb","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा: वो स्कूल, जो उपद्रवियों के लिए बना अड्डा, छत से ऐसे फेंक रहे थे पेट्रोल बम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा: वो स्कूल, जो उपद्रवियों के लिए बना अड्डा, छत से ऐसे फेंक रहे थे पेट्रोल बम
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 28 Feb 2020 10:03 AM IST
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
राजधानी दिल्ली के करावल नगर के शिव विहार इलाके में मंगलवार को उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था। आगजनी और गोलीबारी के अलावा उपद्रवियों ने यहां से पेट्रोल बम फेंके थे। बृहस्पतिवार को पुलिस शिव विहार तिराहे के पास बाबू नगर स्थित राजधानी पब्लिक स्कूल पहुंची, तो जांच के दौरान अधिकारियों के होश उड़ गए।
Trending Videos
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
उपद्रवियों ने यहां से पेट्रोल बम दूर तक फेंकने के लिए बड़ी गुलेल (पेट्रोल बम लांचर) बनाई हुई थी। लोहे के दो बड़े-बड़े एंगल लेकर दोनों ओर रबड़ को बांध दिया। इसके बाद दूसरे समुदाय के घरों को निशाना बनाकर पेट्रोल बम से हमला किया गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि इन पेट्रोल बमों से घरों में आग लग गई और कई लोग झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
शिव विहार के बाबू नगर स्थित राजधानी पब्लिक स्कूल का गार्ड मनोज बताता है कि अचानक 150 लोगों की भीड़ स्कूल में घुस गई। इन लोगों ने पहले स्कूल में तोड़फोड़ की। फर्नीचर में आग लगा दी। इसके बाद लोहे के दो एंगल से गुलेल बनाई। इसे स्कूल की पांचवीं मंजिल स्थित छत पर ले जाया गया।
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
उपद्रवी कई घंटे यहां से पेट्रोल बम फेंकते रहे। शाम से चला सिलसिला देर रात तक चला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार पुलिस को फोन करने के बाद भी यहां मदद नहीं भेजी गई। देर रात को अर्धसैनिक बल यहां पहुंचे तो उपद्रवी यहां से भागे।
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
उपद्रवियों ने बाबू नगर के पास दो स्कूलों, कई मकानों, दुकानों, दो पार्किंग में खड़ीं 100 से अधिक कारों के अलावा कई ऑटो व अन्य वाहनों में आग लगाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सबसे अधिक तबाही यहीं पर हुई।