दिल्ली में लगातार तीन दिन हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली है। इस कारण सोमवार को उमस और गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। अब बारिश का दौर हल्का हो गया है इसके 15 अगस्त के बाद से फिर सक्रिय होने की संभावना है। इससे पहले 12 अगस्त को हल्की बारिश व तेज सतही हवा चलने का पूर्वानुमान है। अभी दो दिन उत्तर पश्चिमी राज्यों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
{"_id":"62f17dadbee8972ecc766890","slug":"delhi-weather-forecast-light-rain-likely-on-august-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Weather: मौसम ने ली करवट, उमस और गर्मी ने किया परेशान; जानें कब होंगी 'राहत की बौछारें'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Weather: मौसम ने ली करवट, उमस और गर्मी ने किया परेशान; जानें कब होंगी 'राहत की बौछारें'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 09 Aug 2022 07:03 AM IST
विज्ञापन

दिल्ली में गर्मी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

दिल्ली में गर्मी से परेशान लोग
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.2 जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान इस साल अगस्त माह का सबसे कम तापमान है। इससे पहले एक अगस्त को 25.6 और दो अगस्त को 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को विभिन्न मौसम केंद्रों पर सुबह 8.30 बजे तक औसत 2.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश सुबह 8.30 बजे पालम केंद्र पर 33.3 मिमी, आयानगर व पूसा रोड केंद्र पर 22.0, लोदी रोड में 2.4 मिमी दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 और 12 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलेगी। वहीं दो दिन तापमान बढ़ने के बाद वह लुढ़कना शुरू होगा। इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम दोनों तापमान में गिरावट होगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।

दिल्ली में बारिश
- फोटो : amar ujala
दिल्ली में बारिश होने संबंधी पूर्वानुमान 80 फीसदी से ज्यादा सटीक साबित हुआ
दिल्ली में जून-जुलाई में बारिश होने संबंधी मौसम विभाग का पूर्वानुमान 80 फीसदी से ज्यादा सटीक रहा है। मौसम विभाग प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि इसमें आने वाले सालों में और सुधार होगा। यह 2025 तक और सटीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभाव आधारित पूर्वानुमान मौसम के काफी खराब होने से पहले सूचना देता है। जिससे सामाजिक-आर्थिक नुकसान को कम से कम किया जा सके। इसमें रंग आधारित चेतावनियां और खतरे का स्तर जारी किया जाता है। उन्होंने जून-जुलाई में दिल्ली का बारिश से संबंधित पूर्वानुमानों के गलत होने संबंधी खबरों को नकारते हुए कहा कि यह सही नहीं है। विभाग ने एक दो बार दो से तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए थे, जिन्हें तत्काल वापस भी लिया गया था। मौसम का पूर्वानुमान जारी करना आसान काम नहीं है और इसमें स्थिति अनिश्चित रहती है। विभाग ने तीन साल पहले ही प्रभाव आधारित पूर्वानुमान जारी करना शुरू किया है। कुछ देश ही स्थान विशिष्ट और प्रभाव आधारित पूर्वानुमान जारी करते हैं।
दिल्ली में जून-जुलाई में बारिश होने संबंधी मौसम विभाग का पूर्वानुमान 80 फीसदी से ज्यादा सटीक रहा है। मौसम विभाग प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि इसमें आने वाले सालों में और सुधार होगा। यह 2025 तक और सटीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभाव आधारित पूर्वानुमान मौसम के काफी खराब होने से पहले सूचना देता है। जिससे सामाजिक-आर्थिक नुकसान को कम से कम किया जा सके। इसमें रंग आधारित चेतावनियां और खतरे का स्तर जारी किया जाता है। उन्होंने जून-जुलाई में दिल्ली का बारिश से संबंधित पूर्वानुमानों के गलत होने संबंधी खबरों को नकारते हुए कहा कि यह सही नहीं है। विभाग ने एक दो बार दो से तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए थे, जिन्हें तत्काल वापस भी लिया गया था। मौसम का पूर्वानुमान जारी करना आसान काम नहीं है और इसमें स्थिति अनिश्चित रहती है। विभाग ने तीन साल पहले ही प्रभाव आधारित पूर्वानुमान जारी करना शुरू किया है। कुछ देश ही स्थान विशिष्ट और प्रभाव आधारित पूर्वानुमान जारी करते हैं।
विज्ञापन

दिल्ली में गर्मी का सितम
- फोटो : अमर उजाला
आज का तापमान
अधिकतम तापमान: 35.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25.1 डिग्री सेल्सियस
पूर्वानुमान: आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे।
09 अगस्त को सूर्यास्त: शाम 7 बजकर 06 मिनट
10 अगस्त को सूर्योदय: सुबह 5 बजकर 48 मिनट
अधिकतम तापमान: 35.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25.1 डिग्री सेल्सियस
पूर्वानुमान: आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे।
09 अगस्त को सूर्यास्त: शाम 7 बजकर 06 मिनट
10 अगस्त को सूर्योदय: सुबह 5 बजकर 48 मिनट