सब्सक्राइब करें

पुण्यतिथिः आजाद भारत के नायाब कलाम, मिसाइल मैन की मुरीद हुई दुनिया, पढ़िए रोचक किस्से

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रशांत कुमार Updated Sat, 27 Jul 2019 12:47 PM IST
विज्ञापन
Former President Dr. APJ Abdul Kalam death anniversary amar ujala special
apj abdul kalam

गुड.. वेरी गुड..वेरी नाइस। कुछ इसी तरह के बोल पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के मुंह से उस समय निकल पड़े जब बच्चों ने झांकियों के जरिए उनके जीवन की झलक दिखाई। प्रदर्शनी में कलाम कुछ देर के लिए भावुक भी हो गए। यहां तक कहा कि बच्चों ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन की गाथा लिख डाली। आज के ही दिन 27 जुलाई 2015 को आईआईटी गुवाहाटी में अपने संबोधन के दौरान भारत रत्न कलाम ने हरदम के लिए देश को अलविदा कह दिया था। डॉ. कलाम का जीवन आज भी और आने वाले कल भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

loader

पढ़िए भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़े कई रोचक और यादगार किस्से



 
Trending Videos
Former President Dr. APJ Abdul Kalam death anniversary amar ujala special
अब्दुल कलाम - फोटो : SELF

पूर्व राष्ट्रपति जब स्कूल पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने इस प्रदर्शनी को देखा। प्रदर्शनी में दस स्टाल लगाए गए थे। हर स्टाल में पूर्व राष्ट्रपति की यादें ताजा हो उठीं। बच्चों ने प्रदर्शनी के जरिए कलाम के संघर्षपूर्ण बचपन की घटनाओं का सजीव चित्रण झांकियों के जरिए किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया कि किस तरह अखबार बेचकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। तमिलनाडु में जन्में डॉ. कलाम ने किस तरह लैंप की रोशनी में पढ़ाई की।

विज्ञापन
विज्ञापन
Former President Dr. APJ Abdul Kalam death anniversary amar ujala special
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम

बच्चों ने संघर्षपूर्ण विद्यार्थी के जीवन से वैज्ञानिक बनने और फिर उसके बाद राष्ट्रपति पद तक की कुर्सी पर विराजमान होने तक का सजीव चित्रण पेश किया। खुद को बच्चे से लेकर बड़े होने का सफर बच्चों द्वारा कुछ इस तरह प्रस्तुत किया गया कि कलाम खुद को रोक नहीं पाए।

Former President Dr. APJ Abdul Kalam death anniversary amar ujala special
apj abdul kalam

नन्हे मुन्ने बच्चों के इस अंदाज पर कलाम काफी खुश हुए। उनके मुंह से गुड..वेरी गुड और वेरी नाइस जैसे शब्द निकले। बाद में बच्चों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया, जिसे पाकर बच्चे भी खुशी से झूम उठे। वहीं, एक कार्यक्रम में स्कूली छात्र ने कलाम से पूछा कि आप देश के राष्ट्रपति रहे हैं। राजनीतिक दलों के साथ आपका अनुभव कैसा रहा?

विज्ञापन
Former President Dr. APJ Abdul Kalam death anniversary amar ujala special
apj abdul kalam

सवाल सुनने के बाद डॉ. कलाम थोड़ी देर के लिए चुप हो गए और फिर हंस दिए। कहा ‘वे अच्छे लोग हैं’। इसके बाद सवाल आया...सर! आप प्रेजीडेंट कैसे बने? इस पर कलाम ने कहा कि कुछ भी बनने के लिए चार चीजें जरूरी हैं। पहले बड़ा लक्ष्य, दूसरा लगातार ज्ञान हासिल करने की इच्छा, तीसरा कठोर परिश्रम और चौथा मुश्किलों से न डरना। इन चार चीजों का अनुसरण करोगे तो कुछ भी बन सकते हो। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed