सब्सक्राइब करें

जलभराव और टूटी सड़क से परेशान: लोगों ने लगाए पलायन के पोस्टर, दी चेतावनी- विकास नहीं तो वोट नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Fri, 30 Jul 2021 01:50 PM IST
सार

बरसात के दिनों तो मार्ग पर जलभराव हो जाता है। जलभराव के दौरान लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ता है। इस मार्ग पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

विज्ञापन
Ghaziabad loni people fed up with waterlogging and pit holes paste poster of getaway warn politicians no development no vote
waterlogging in loni - फोटो : अमर उजाला
loader
गाजियाबाद के लोनी के इंद्रापुरी में काम नहीं तो वोट नहीं, जलभराव की समस्या का निदान ना होने से अब पलायन को मजबूर लिखे पोस्टर बृहस्पतिवार को इंद्रापुरी कॉलोनी वासियों ने अपने-अपने घरों के बाहर लगाए हैं। कॉलोनी के लोग सड़क निर्माण और बरसात के बाद जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। मार्ग के निर्माण को लेकर कॉलोनी के लोग अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं।

लोनी के इंद्रापुरी कॉलोनी में करीब एक लाख लोग रहते हैं। यह कॉलोनी जीडीए की है। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि करीब साढ़े चार सालों से इंद्रापुरी कॉलोनी की सड़कें खस्ता हाल है। सड़कों पर होकर लोगों कोआवागन होता है। बरसात के दिनों में तो मार्ग पर जलभराव हो जाता है। जलभराव के दौरान लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ता है। इस मार्ग पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
Trending Videos
Ghaziabad loni people fed up with waterlogging and pit holes paste poster of getaway warn politicians no development no vote
waterlogging in loni - फोटो : अमर उजाला
सड़क के निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से पत्र लिखा है। लेकिन किसी ने भी इंद्रापुरी कॉलोनी की तरफ नहीं देखा है। कुछ दिनों से हो रही बरसात के दौरान कॉलोनी में फिर से जलभराव हो गया। समस्या का समाधान ना होने पर बृहस्पतिवार को करीब 40 से अधिक घर के बाहर पलायन करने को मजबूर के पोस्टर लगाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ghaziabad loni people fed up with waterlogging and pit holes paste poster of getaway warn politicians no development no vote
waterlogging in loni - फोटो : अमर उजाला
घरों के बाहर लगे पलायन के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। फोटो वायरल होने पर अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया। लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि लोगों की शिकायत पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के साथ निरीक्षण कर कॉलोनी और मुख्य मार्ग पर बने नालों की सफाई कराने के लिए नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा कॉलोनी के मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने और बरसात रुकने के बाद मार्ग निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
Ghaziabad loni people fed up with waterlogging and pit holes paste poster of getaway warn politicians no development no vote
waterlogging in loni - फोटो : अमर उजाला
उत्तरांचल विहार कॉलोनी में भी लगे पलायन के पोस्टर
उत्तरांचल विहार कालोनी के निवासियों ने बुधवार को गंदगी और जलभराव से परेशान होने पर घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर नगर पालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों का कहना है कि जर्जर मार्ग और जलभराव के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
Ghaziabad loni people fed up with waterlogging and pit holes paste poster of getaway warn politicians no development no vote
waterlogging in loni - फोटो : अमर उजाला
शिकायतों के बाद भी नगर पालिका द्वारा समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि पाइप लाइन मार्ग दिल्ली जलबोर्ड के अधीन है। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा मार्ग के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये स्वीकृत कर मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मार्ग निर्माण के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed