{"_id":"616e598ea6046b5f637a5fc1","slug":"ghaziabad-twin-death-case-injuries-found-at-nine-places-on-the-body-of-twin-brothers-bones-were-shattered","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: जुड़वां भाइयों के शरीर पर नौ जगह मिले चोट के निशान, चकनाचूर हो गई हड्डियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: जुड़वां भाइयों के शरीर पर नौ जगह मिले चोट के निशान, चकनाचूर हो गई हड्डियां
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 19 Oct 2021 11:07 AM IST
विज्ञापन
Ghaziabad twin death case
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में चांद देखते वक्त शनिवार रात करीब एक बजे 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां भाइयों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घटना विजयनगर के सिद्घार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड कारनेसिया सोसायटी की है। दोनों भाई डीपीएस सिद्घार्थ विहार में कक्षा नौ में पढ़ते थे। परिजनों के अनुसार, दोनों भाई आए दिन बालकनी में चांद देखने के लिए खड़े हो जाते थे और काफी समय तक देखते रहते थे। परिजनों के अनुसार कई बार परिवार के लोगों को उन्हें डांटना पड़ता था। तब वह रूम में अंदर आते थे। वहीं, जांच में सामने आया है कि 25 वीं मंजिल से गिरकर दम तोड़ने से ठीक पहले जुड़वां भाई सत्यनारायण और सूर्यनारायण एनिमेशन मूवी का ट्रेलर देख रहे थे। यह मूवी अगले ही दिन रविवार को रिलीज होने वाली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। आइए जानते हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है।
Trending Videos
जुड़वा भाई (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
चकनाचूर हो गई हड्डियां
सीओ प्रथम महीपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों भाइयों के शरीर में नौ जगह चोट के निशान मिले। हड्डियां चकनाचूर हो गईं। सिर में भी बेहद गंभीर चोट थी। यही मौत की वजह बनी।
सीओ प्रथम महीपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों भाइयों के शरीर में नौ जगह चोट के निशान मिले। हड्डियां चकनाचूर हो गईं। सिर में भी बेहद गंभीर चोट थी। यही मौत की वजह बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Twin brothers Death case
- फोटो : अमर उजाला
कॉपी-किताब तक खंगाले नहीं मिला सुसाइड नोट
एसपी सिटी ने बताया कि आत्महत्या के बिंदु पर जांच करते हुए पुलिस ने एक घंटे तक उनके घर का कोना-कोना खंगाला। यहां तक की कॉपी-किताब का एक-एक पन्ना देखा, लेकिन कहीं सुसाइड नोट नहीं मिला।
एसपी सिटी ने बताया कि आत्महत्या के बिंदु पर जांच करते हुए पुलिस ने एक घंटे तक उनके घर का कोना-कोना खंगाला। यहां तक की कॉपी-किताब का एक-एक पन्ना देखा, लेकिन कहीं सुसाइड नोट नहीं मिला।
इसी सोसायटी में हुआ हादसा
- फोटो : अमर उजाला
एसपी सिटी ने कहा हत्या की आशंका नहीं
एसपी सिटी ने कहा कि सोसायटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कैमरों की फुटेज से साफ हो गया कि बाहर से कोई नहीं आया। घर के अंदर भी पड़ताल की गई। हत्या की आशंका जैसी कोई बात नहीं है।
एसपी सिटी ने कहा कि सोसायटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कैमरों की फुटेज से साफ हो गया कि बाहर से कोई नहीं आया। घर के अंदर भी पड़ताल की गई। हत्या की आशंका जैसी कोई बात नहीं है।
विज्ञापन
प्रतीक ग्रैंड कारनेसिया सोसायटी
- फोटो : अमर उजाला
छह महीने पहले ही लिया था फ्लैट
मूलरूप से चेन्नई निवासी टीएस पलानी ने छह महीने पहले ही फ्लैट खरीदा था और पांच महीने से वह इस फ्लैट में रह रहे थे। आस-पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि अभी वह ज्यादा लोगों से घुले-मिले नहीं थे। कम ही फ्लैट से बाहर आते थे।
मूलरूप से चेन्नई निवासी टीएस पलानी ने छह महीने पहले ही फ्लैट खरीदा था और पांच महीने से वह इस फ्लैट में रह रहे थे। आस-पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि अभी वह ज्यादा लोगों से घुले-मिले नहीं थे। कम ही फ्लैट से बाहर आते थे।