सब्सक्राइब करें

कलयुगी पोते ने ले ली दादा दादी की जान: फूफा को फंसाने के लिए रची साजिश, वारदात को ऐसे दिया अंजाम

अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़ Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Fri, 16 Jul 2021 04:40 PM IST
सार

गुरुवार सुबह फैजुल के पोते जुबैर पुत्र इस्तेकार ने पड़ोसियों को सूचना दी कि उनके दादा-दादी की किसी ने हत्या कर दी है और उनके खून से लथपथ शव घर में पड़े हैं। बुजुर्ग का शव दुकान में पटरे पर पड़ा मिला था।

विज्ञापन
Hapur grandson killed grandparents to occupy their home and trap uncle know all detail
हापुड़ में बुजुर्ग दंपती की हत्या - फोटो : अमर उजाला

मकान पर कब्जे और रिश्तेदार को फंसाने के लिए हापुड़ के मोहल्ला कोटला मेवतियान में पोते ने अपने बुजुर्ग दादा-दादी की देर रात चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हालांकि आरोपी ने इसे लूट दर्शाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने गुनाह कुबूल कर लिया। इससे पहले पुलिस ने फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर चाकू और नाक की लौंग बरामद कर ली है।



नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान में एक मिनार मस्जिद के पास फैजुल हसन (90) अपनी पत्नी फैय्याजी (85) के साथ 25 गज के छोटे से मकान में रहते थे। दंपती के पांच बेटे हैं। पांचों पुत्र अपने अपने परिवारों के साथ अलग रहते हैं। फैजुल हसन घर में ही परचून की दुकान चलाते थे। गुरुवार सुबह फैजुल के पोते जुबैर पुत्र इस्तेकार ने पड़ोसियों को सूचना दी कि उनके दादा-दादी की किसी ने हत्या कर दी है और उनके खून से लथपथ शव घर में पड़े हैं। बुजुर्ग का शव दुकान में पटरे पर पड़ा मिला था। लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। 

Trending Videos
Hapur grandson killed grandparents to occupy their home and trap uncle know all detail
MURDER IN HAPUR - फोटो : अमर उजाला

सीओ एसएन वैभव पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। बाद में एसपी नीरज कुमार जादौन और एएसपी सर्वेश मिश्रा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पोते ने बताया कि उसकी दादी की नाक की लौंग गायब है। 
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल गहनता से कराई गई तो कुछ तथ्य सामने आए। मृतक के पोते जुबैर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह करीब सवा महीने से अपने दादा के घर में बने ऊपर वाले कमरे में रह रहा था और वहीं पर दर्जी का काम कर रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Hapur grandson killed grandparents to occupy their home and trap uncle know all detail
आरोपी का मृतक दादा - फोटो : अमर उजाला

पड़ोस में रहने वाले फूफा के बेटे की हत्या करना चाहता था जुबैर
पुलिस के अनुसार उसका पड़ोस में रहने वाले अपने फूफा रहीसुद्दीन के लड़के जीशान से झगड़ा चल रहा था। फूफा भी हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। कई बार दोनों के बीच मारपीट हुई थी। दादा हमेशा फूफा के बेटे जीशान का पक्ष लेता था। उधर, जुबैर जीशान को ठिकाने लगाने की ताक में था। अपने नाबालिग भाई के साथ जीशान की हत्या की बात करते समय दादा ने उसे सुन लिया था। जिससे दादा नाराज था और आरोपी की यह बात रिश्तेदारों को बताने और जीशान की हत्या करने के बाद इसका खुलासा दादा द्वारा पुलिस के सामने करने का डर था। ऐसे में दादा को रास्ते से हटाने के लिए उसने कुछ दिन पहले ही उसने चाकू खरीदा था। गुरुवार देर रात उसने दुकान पर बैठे अपने दादा पर धावा बोल दिया और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। दादी की आंख खुलने पर उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hapur grandson killed grandparents to occupy their home and trap uncle know all detail
आरोपी की मृतक दादी - फोटो : अमर उजाला

मकान हड़पने का भी था प्लान 
जुबैर मकान के ऊपरी हिस्से में दर्जी का काम करता था। लेकिन, उसका काम पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा था और वह आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहा था। सवा महीने पहले ही वह यहां आया था। जबकि दादा फैजुल हसन और उनकी पत्नी फैय्याजी दोनों अपने 25 गज के मकान में रहते थे। उसकी नजर इस मकान पर भी और वह पारिवारिक विवाद के चलते फूफा को भी सबक सिखाना चाहता था। उसके बेटे जीशान से भी जुबैर का झगड़ा चल रहा है।

विज्ञापन
Hapur grandson killed grandparents to occupy their home and trap uncle know all detail
जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

खून के छींटे धोए और साइकिल की गद्दी के नीचे माचिस में छिपाई नांक की लौंग
हत्या से पहले जुबैर ने फुल प्रूफ प्लांनिंग की थी। हत्या के बाद उसने इत्मीनान से खून के छींटे धोए। खून कपड़ों पर न लगे इसके लिए उसने शर्ट उतार दी और लोवर को घुटनों तक चढ़ा लिया। ताकि खून के धब्बे उस पर नहीं लगें। इसके बाद बेरहमी से उसने दादा और दादी की चाकू से गोदकर और इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को चल फिरने में नाकाम में दादी पर भी रहम नहीं आया। कमजोरी के कारण अक्सर वह बिस्तर पर ही रहती थी। हत्या के बाद उसने दादी की नाक की लौंग माचिस की डिब्बी में रखकर साइकिल की गद्दी के नीचे छिपा दी थी, लेकिन पुलिस की पूछताछ में आरोपी टूट गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed