सब्सक्राइब करें

मटके वाली गली में एक साथ उठे चार जनाजे: हर किसी की आंखों से छलके आंसू, दादी बच्चों को सीने से लगाकर मारती रही दहाड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Sat, 16 Jul 2022 09:59 PM IST
विज्ञापन
jafrabad incident four dead bodies lift from same family
इसरार, पत्नी फरहीन व दो बेटियां यशफिका और इनाया - फोटो : अमर उजाला

पांच साल के मासूम राइद और 13 वर्षीय उसके बड़े भाई रेयान ने माता-पिता और बहनों का जनाजा देखा तो दोनों उनसे लिपट कर फूट-फूटकर रोने लगे। जिसने भी यह मंजर देखा उसका कलेजा बाहर आने को तैयार हो गया। घर में एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की लाश देखकर लोगों का कलेजा मुंह को आने के लिए तैयार था। 


 

Trending Videos
jafrabad incident four dead bodies lift from same family
घटना स्थल पर रोते बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला

शनिवार शाम को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद चारों के शव उनके घर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। बेटे-बहू और पोतियों की लाश देखकर दादी शहनाज तो बार-बार बेहोश हुए जा रही थी। सभी उनको संभाल रहे थे। पूरे परिवार को फ्रिक थी कि अब इसरार के बच्चों का क्या होगा। इसरार ने बेटों को जिंदा छोड़कर अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर लिया। देर शाम को बारिश के बीच सभी चारों के जनाजों को एक साथ घर से ले जाकर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
jafrabad incident four dead bodies lift from same family
इसरार, पत्नी फरहीन व दो बेटियां यशफिका और इनाया - फोटो : अमर उजाला

रेयान ने बताया है कि शुक्रवार सुबह 5.30 बजे उसकी आंख खुली थी तो उस समय सब कुछ ठीक था। उसकी दोनों बहनें बाहर ही सो रही थीं जबकि उसके माता-पिता व छोटा भाई राइद अंदर था। बाद में रेयान दोबारा सो गया। परिजनों का कहना है कि अमूमन घर के ज्यादातर लोग आठ बजे के बाद ही सोकर उठते हैं। ऐसा लगता है कि शायद इसरार रात को सोया ही नहीं था। पत्नी रात 12 बजे अपने मायके से आकर सो गई थी, लेकिन इसरार जागता रहा। 

jafrabad incident four dead bodies lift from same family
इसरार व पत्नी फरहीन - फोटो : अमर उजाला

सुबह करीब 6.30 बजे के आसपास उसने परिवार को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद पत्नी और बेटियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी। चूंकि यह सब उसने दरवाजा बंद करके किया तो शायद इसी वजह से बाहर किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। परिजनों का कहना है कि इसरार परेशान तो चल रहा था, लेकिन वह ऐसा कदम उठाएगा किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। उसके इस कदम से सभी हैरान हैं।

विज्ञापन
jafrabad incident four dead bodies lift from same family
यशफिका और इनाया - फोटो : अमर उजाला

इसरार के परिवार में दो माह पूर्व ही उसके भाई फरमान की पत्नी तराना और उसकी बच्ची की मौत हुई थी। अब चार मौतों से परिवार और टूट गया है। एक परिजन ने बताया कि इसरार के परिवार में पिता खुर्शीद, मां शहनाज, बड़ा भाई इरशाद, दो छोटे भाई इजहार और फरमान हैं। इरशाद और इजहार जामिया नगर इलाके में रहते हैं। जबकि मटके वाली गली के मकान में माता-पिता और छोटा भाई फरमान रहता है। पुलिस इनके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed