{"_id":"5fa2e40b8ebc3e9b754411d1","slug":"karwa-chauth-2020-see-pictures-of-married-women-celebrating-festival","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कहीं हुआ पिया का दीदार, तो कहीं चांद ने किया निराश, देखें कहां कैसे मना करवा चौथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कहीं हुआ पिया का दीदार, तो कहीं चांद ने किया निराश, देखें कहां कैसे मना करवा चौथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Wed, 04 Nov 2020 11:02 PM IST
विज्ञापन
करवा चौथ मनाती महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
देश भर में सुहागिनों ने बुधवार को करवा चौथ के मौके पर दिन भर निर्जला व्रत रखा और शाम को सोलह श्रृंगार कर पूजा की थाली सजाई। रात में करीब आठ बजे चांद निकलने के बाद सुहागिनों ने छलनी की ओट से अपने पिया का दीदार किया। फिर विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर पति की सलामती व लंबी उम्र की कामना की। आइए तस्वीरों में देखते हैं कहां कैसे मना करवा चौथ-
Trending Videos
karwa chauth
- फोटो : अमर उजाला
लखनऊ में सुहागिन महिलाओं ने बुधवार को करवा चौथ व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु की कामना की। व्रत को लेकर जहां महिलाएं उत्साहित थीं, वहीं परिजनों में भी उल्लास का माहौल था। बुधवार सुबह को महिलाओं ने स्नान पूजन के साथ व्रत की शुरुआत की। कुछ महिलाओं ने जहां दिन में जलपान ग्रहण किया तो बड़ी संख्या में महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की लम्बी उम्र की दुआ मांगी। शाम होने के साथ ही एक बार फिर घरों में पूजन अर्चन की तैयारी शुरू हो गई। चंद्रमा निकलने का इंतजार शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली में प्रदूषण के कारण चांद देखने में हुई परेशानी
- फोटो : amar ujala
दिल्ली एनसीआर में बीते 24 घंटों से भारी धुंध और कोहरे की चादर है। इसके कारण कई इलाकों में आसमान में करवा चौथ का चांद सुहागिन महिलाएं नहीं देख पाईं। 8:12 बजे दिल्ली में चांद दिखने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन लंबे इंतजार के बाद कुछ इलाकों में 9:30 बजे के बाद चांद नजर आया।
karwa chauth
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में मिट्टी का करवा व पूजा सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं में होड़ मची रही। ब्यूटी पार्लर में सजने और मेहंदी लगवाने के लिए देर शाम तक महिलाओं की भीड़ रही। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं ने पति के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखा। नए परिधान में 16 शृंगार कर महिलाओं ने चांद निकलते ही भगवान शिव, पार्वती व कार्तिकेय की विधि विधान से पूजा की। इसके बाद चलनी से चांद का दीदार कर पति के दीर्घायु की कामना की। अधिकांश महिलाओं ने समूह के साथ मंदिरों में पहुंच एक साथ पूजा अर्चना की।
विज्ञापन
धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, देहरादून में पति की सलामती व लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने बुधवार को करवाचौथ का व्रत रखा। सुबह पूजा-अर्चना व कथा सुनने के भगवान गणेश से अपने अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा। रात को सुहागिनों ने चांद को अर्घ्य देकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर सुहागिनों ने अपना व्रत खोला।