दिल्ली स्थित नवादा के पप्पनकला बेटी के यहां मो. शाहिद, मो. फैज और हमजा के अलावा शाहिद की पत्नी फातिमा, फैज की पत्नी सबीरा, बहन शहाना व सबीरा की बहन भी गई थीं। रविवार को जब परिजन नॉर्थ घोंडा के लिए निकलने लगे तो फैज के छोटे जीजा फैजान ने महिलाओं के लिए कैब बुक कर ली। उसे नॉर्थ घोंडा की लोकेशन बता दी गई।
बर्थडे पार्टी..कार रेस और तीन मौत: पिता-पुत्र व नाती ने एक साथ तोड़ा दम, परिवार में नहीं बचा कोई कमाने वाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार
Updated Mon, 29 Sep 2025 09:05 PM IST
सार
एक परिजन ने बताया कि शाहिद के यहां पांच बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी हिना व छोटी बेटी साइमा की शादी नवादा के पप्पनकला में एक ही परिवार में हुई है। यहीं पर परिवार बर्थडे में आया था। इसके अलावा दूसरे नंबर की बेटी रुहीना यमुना विहार, तीसरे नंबर की बेटी शहाना सहारनपुर और चौथे नंबर की बेटी वेलकम में रहती है।
विज्ञापन