सब्सक्राइब करें

बर्थडे पार्टी..कार रेस और तीन मौत: पिता-पुत्र व नाती ने एक साथ तोड़ा दम, परिवार में नहीं बचा कोई कमाने वाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Mon, 29 Sep 2025 09:05 PM IST
सार

एक परिजन ने बताया कि शाहिद के यहां पांच बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी हिना व छोटी बेटी साइमा की शादी नवादा के पप्पनकला में एक ही परिवार में हुई है। यहीं पर परिवार बर्थडे में आया था। इसके अलावा दूसरे नंबर की बेटी रुहीना यमुना विहार, तीसरे नंबर की बेटी शहाना सहारनपुर और चौथे नंबर की बेटी वेलकम में रहती है।

विज्ञापन
Mukundpuri flyover accident son-in-law called to ask about location then he informed of deaths of three
दिल्ली में सड़क हादसे में तीन की मौत - फोटो : अमर उजाला

दिल्ली स्थित नवादा के पप्पनकला बेटी के यहां मो. शाहिद, मो. फैज और हमजा के अलावा शाहिद की पत्नी फातिमा, फैज की पत्नी सबीरा, बहन शहाना व सबीरा की बहन भी गई थीं। रविवार को जब परिजन नॉर्थ घोंडा के लिए निकलने लगे तो फैज के छोटे जीजा फैजान ने महिलाओं के लिए कैब बुक कर ली। उसे नॉर्थ घोंडा की लोकेशन बता दी गई।

Trending Videos
Mukundpuri flyover accident son-in-law called to ask about location then he informed of deaths of three
पूर्वी दिल्ली के नॉर्थ गोंडा में दुखी परिवार। - फोटो : अमर उजाला

कैब चालक महिलाओं को लेकर निकल गया। कुछ देर बाद शाहिद भी बाइक से घर के लिए निकल गए। इस बीच कैब चालक रास्ता भटक गया और उसने कॉल कर फैजान को नॉर्थ घोंडा की लोकेशन मांगी। फैजान ने भी अपने ससुर शाहिद को कॉल कर दिया। कुछ ही देर बाद कॉल पिक हुई और किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Mukundpuri flyover accident son-in-law called to ask about location then he informed of deaths of three
दुखी परिवार - फोटो : अमर उजाला

फोन उठाने वाले व्यक्ति ने बताया कि जिनका यह फोन है, उनका एक्सीडेंट हो गया है और हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। यह सुनते ही फैजान के होश उड़ गए। उसने कॉलर से घटना स्थल की लोकेशन मांगी। बाद में उसने परिजनों को हादसे की जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया।

Mukundpuri flyover accident son-in-law called to ask about location then he informed of deaths of three
जहांगीरपुरी इलाके में मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को कार ने टक्कर मारी - फोटो : अमर उजाला

कुछ ही देर बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस जब तक औपचारिकताएं पूरी कर रही थी। बाद में परिजनों की मौजूदगी में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शाहिद के दूसरे दामाद आरिफ ने बताया कि फोन उठाने वाले शख्स ने दो कारों की रेस लगाने और टक्कर माने की बात पुलिस को बताई है।

विज्ञापन
Mukundpuri flyover accident son-in-law called to ask about location then he informed of deaths of three
मृतक पिता-नाती और पुत्र - फोटो : अमर उजाला

आरिफ ने बताया कि बाद में वह देर रात को पुलिस अधिकारियों से मिले। उनका कहना था कि वह सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार चालकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले भी हैं। उसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed