सब्सक्राइब करें

चाचा-भतीजे हत्याकांड में नया खुलासा: ऐसे शूटर के संपर्क में आया आरोपी; परिजनों ने बताया- क्यों करवाई गई हत्या

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Sat, 02 Nov 2024 08:33 AM IST
सार

Delhi Double Murder Case: घटना के बाद से आकाश के घर में मातम है। आकाश की मां का बुरा हाल है। भाई और बेटे की मौत से योगेश भी पूरी तरह से टूट चुके हैं। वहीं आरोपी ने वारदात के बाद पुलिस को दूसरी कहानी सुनाई है।

विज्ञापन
New revelation in Delhi double murder case Accused came in contact with shooter through Instagram
Delhi Double Murder - फोटो : अमर उजाला

नई दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में दिवाली की रात चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक आकाश शर्मा पर हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे। वह सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन साल तक जेल में भी रह चुका था। एक मामला सट्टा चलाने को लेकर भी है। बड़े भाई योगेश पर भी मारपीट और धमकाने के मामला दर्ज हैं। पुलिस नाबालिग आरोपी से लेनदेन को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने आरोपी को पैसे उधार दिए थे और पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने शूटर के जरिये आकाश की हत्या करवाई है।

Trending Videos
New revelation in Delhi double murder case Accused came in contact with shooter through Instagram
आकाश शर्मा की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

ऐसे शूटर के संपर्क में आया आरोपी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आपराधिक छवि होने से आकाश की कई लोगों से रंजिश थी। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि दूर के भतीजे का इस्तेमाल कर किसी बदमाश ने आकाश की हत्या करवाई हो। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वह शूटर से इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क में आया था। शूटर की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
New revelation in Delhi double murder case Accused came in contact with shooter through Instagram
मृतक ऋषभ शर्मा की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

भाई ने बताया किसने करवाई हत्या
इधर, घटना के बाद से आकाश के घर में मातम है। आकाश की मां का बुरा हाल है। भाई और बेटे की मौत से योगेश भी पूरी तरह से टूट चुके हैं। रोते हुए योगेश ने बताया कि उनके रिश्तेदार ने ही भाई और बेटे को भी मरवा दिया। आरोपी उनके ताऊ के बेटे का बेटा है। घटना के समय वह पहली मंजिल पर खाना खा रहे थे। योगेश ने दावा किया कि हमने आरोपी भतीजे को पैसे उधार दिए थे। पैसे वापस मांगने पर उसके इरादे बदल गए और हत्या करवा दी। नाबालिग होने का फायदा उठाकर भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया है।

New revelation in Delhi double murder case Accused came in contact with shooter through Instagram
Delhi Double Murder - फोटो : वीडियो ग्रैब

यह था मामला
नई दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में पटाखे के शोर के बीच रुपये की लेन-देन के विवाद में बृहस्पतिवार रात एक फाइनेंसर आकाश शर्मा (40) की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में उनका 10 साल का बेटा कृष भी घायल हो गया। आकाश के 16 साल के भतीजे ऋषभ ने भाग रहे शूटर का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने उसके गले में गोली मार दी। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आकाश शर्मा और उनके भतीजे को मृत घोषित कर दिया। बेटे के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने आकाश के चश्मदीद बेटे यश के बयान हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के दूर के एक नाबालिग भतीजे को पकड़ा है, जिसने मौके पर पहुंचकर शूटर को गोली मारने का निर्देश दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

विज्ञापन
New revelation in Delhi double murder case Accused came in contact with shooter through Instagram
घटना स्थल के बाहर खड़े पड़ोसी एवं परिजन - फोटो : अमर उजाला

आरोपी ने सुनाई यह कहानी
पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने दावा किया है कि मृतक आकाश शर्मा ने उसे एक काम करने के लिए कहा था। जिसे पूरा करने पर उन्होंने उसे 70 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में पैसे देने से मुकर गए। पैसे नहीं मिलने पर वह उनसे बदला लेना चाहता था। उसने आकाश की हत्या के लिए अपने दोस्तों से बात की और एक शूटर के जरिए घटना को अंजाम दिया। पुलिस गोली चलाने वाले शूटर की तलाश कर रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed