{"_id":"5f9e26638ebc3e9bf13659b7","slug":"nikita-tomar-ballabgarh-case-news-accused-tausif-and-rehan-were-hiding-in-this-city-after-murder-of-nikita","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"निकिता की हत्या के बाद इस शहर में छिपे थे आरोपी तौसीफ और रेहान, सीसीटीवी ने बिगाड़ दिया सारा खेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निकिता की हत्या के बाद इस शहर में छिपे थे आरोपी तौसीफ और रेहान, सीसीटीवी ने बिगाड़ दिया सारा खेल
अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 01 Nov 2020 08:37 AM IST
विज्ञापन
nikita murder case
- फोटो : अमर उजाला
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की हत्या करने के बाद आरोपी नूंह की बजाय फरीदाबाद में ही छिपे थे। आरोपियों को यकीन नहीं था कि वह पकड़े भी जा सकते हैं। अग्रवाल कॉलेज के गेट पर लगे सीसीटीवी ने उनके खेल को बिगाड़ दिया। सीसीटीवी के कारण ही निकिता के भाई नवीन ने तौसीफ को पहचान लिया और उसकी धर पकड़ शुरू हो गई।
Trending Videos
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने शुरुआत में फरीदाबाद में ही अपने एक रिश्तेदार के निर्माणाधीन घर में शरण ली थी। यहां आकर उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी तौसीफ और रेहान ने अपना हुलिया बदल लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
nikita murder case
- फोटो : अमर उजाला
आरोपियों ने घर पर ही नाई बुलवाकर सिर के बाल कटवा दिए। वारदात के दौरान तौसीफ के सिर के बाल काफी बड़े थे। सीसीटीवी में पहचान होने के बाद अपराध शाखा सक्रिय हो गई और आरोपी यहां से भाग निकले।
हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज
- फोटो : अमर उजाला
आरोपी को विश्वास था कि पुलिस को यह जानने में काफी समय लग जाएगा कि हत्या के पीछे किसका हाथ है, लेकिन मौके की सीसीटीवी फुटेज ने उसका खेल खराब कर दिया। फुटेज में निकिता के भाई नवीन ने उसे पहचान लिया था।
विज्ञापन
nikita murder case
- फोटो : अमर उजाला
बता दें कि 26 अक्तूबर को सोहना रोड स्थित अपना घर सोसायटी में रहने वाली बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर की तौसीफ नामक युवक ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची थी। हत्यारोपी तौसीफ और उसके साथ रेहान ने पहले छात्रा को जबरन कार में डालना चाहा था। इस दौरान छात्रा के साथ मौजूद उसकी सहेली ने भी हत्यारों का विरोध किया था। इसी दौरान तौसीफ ने निकिता को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।