वैलेंटाइन डे(Valentine Day) यानी 14 फरवरी को राहुल गांधी एक जन रैली में शामिल होने के लिए गुजरात के वलसाड गए थे। वहां जब वह स्टेज पर मौजूद थे तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दरअसल वलसाड में महिला ने हजारों की भीड़ के सामने भरे मंच पर राहुल गांधी के गालों में किस कर लिया और वह बस देखते ही रह गए।
भरे मंच पर राहुल गांधी को महिला ने किया किस, वायरल हुआ वीडियो
गुजरात की राजधानी गांधीनगर से 360 किलोमीटर दूर वलसाड में राहुल एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वह स्टेज पर थे तो महिलाओं का एक ग्रुप स्टेज पर आया। उन्हें देखकर राहुल गांधी उनके सम्मान में खड़े हो गए। इसी बीच एक महिला ने पहले तो राहुल गांधी के सिर को अचानक ही नीचे किया फिर उनके गालों को चूम लिया। फिर उन महिलाओं ने राहुल को माला पहनाई। इस पूरे वाकये पर राहुल गांधी शर्मा कर रह गए और पूरी तरह लाल हो गए। वह काफी देर तक मुस्कुराते रहे।
#WATCH A woman kisses Congress President Rahul Gandhi during a rally in Valsad, #Gujarat pic.twitter.com/RqIviTAvZ9
इसके बाद अन्य औरतें उन्हें घेरे रहीं और फूल व गुलदस्ते भेंट करती रहीं। बता दें कि गुजरात चुनाव के बाद यह राहुल गांधी का पहला गुजरात दौरा था। उस दिन गुजरात से पहले राहुल अजमेर और जयपुर भी गए थे। जयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, एक ओर आरएसएस व भाजपा हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस व भाजपा की नफरत वाली विचारधारा है, वे अलगाव चाहते हैं और हम जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि संघ के लोग सुबह हाफ पैंट पहन हाथों में लाठियां उठाते हैं और नफरत फैलाते हैं, लेकिन हम प्यार- मोहब्बत से देश को बदलना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि वर्ष 2019 में हम भाजपा को न मिटाएंगे या न खत्म करेंगे, बल्कि बड़े प्यार से हराएंगे। नफरत को प्यार से ही काटा जा सकता है।
राहुल गांधी बृहस्पतिवार को राजस्थान के अजमेर में करीब साढ़े तीन दशक बाद हो रहे कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने संसद में गले मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नफरत के बजाय प्यार-मोहब्बत की राजनीति करने की सलाह दी और मेरे प्यार ने उनकी नफरत भी खत्म कर दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसान आत्महत्या करें, जनता लाइन में बैंक के आगे खड़ी हो जाए या गब्बर सिंह टैक्स लागू हो, तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।