सब्सक्राइब करें

सीमा बनी 5वीं बार मां तो सचिन पहली बार पिता: घर पहुंची पाकिस्तानी 'भाभी', ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत; Video

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Tue, 18 Mar 2025 09:02 PM IST
सार

सचिन और सीमा ने अभी तक अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन परिवार के अनुसार वह जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में बच्ची का नामकरण करेंगे।

विज्ञापन
Seema Haider who reached home with her baby girl after becoming a mother welcomed with drums and trumpets
मां बनने के बाद अस्पताल से घर पहुंची सीमा हैदर - फोटो : अमर उजाला

ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक बच्ची को जन्म दिया। सामान्य प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की हालत स्वस्थ होने पर दोनों को दोपहर में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सीमा के मां बनने के बाद घर पहुंचने पर परिवार ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ फूल बरसा कर स्वागत किया। परिवार के लोग जमकर नाचे और झूमे। सीमा पांचवें बच्चे की मां बनी है। जबकि सचिन मीणा का यह पहला बच्चा है। बच्ची के बाद से सचिन के परिवार में खुशी की लहर है। दोनों ने जल्द ही बच्ची के नामकरण की बात कही है।

Trending Videos
Seema Haider who reached home with her baby girl after becoming a mother welcomed with drums and trumpets
सीमा हैदर बनी मां - फोटो : अमर उजाला

सीमा को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। जिसके बाद सचिन और उनका परिवार उन्हें ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की देखरेख में मंगलवार उन्होंने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही सीमा के मां बनने खबर आई। सोशल मीडिया एक्स पर वह ट्रेंड करने लगी। पूरे दिन सोशल मीडिया पर सीमा के मां बनने का मुद्दा छाया रहा। वहीं बच्चे के जन्म के बाद सीमा और सचिन ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Seema Haider who reached home with her baby girl after becoming a mother welcomed with drums and trumpets
मां बनने के बाद घर पहुंची सीमा हैदर का हुआ स्वागत - फोटो : अमर उजाला

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल परिसर में सीमा के कमरे में महिला कांस्टेबल भी उनके साथ रही। दोपहर करीब दो बजे अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। परिवार का कहना है कि सीमा और उनकी बच्ची ठीक है। वह बेटी के जन्म से वे बहुत खुश हैं। इसे भगवान का आशीर्वाद मानते हैं। बेटी का जन्म परिवार के लिए एक नया अध्याय है। सभी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। 

Seema Haider who reached home with her baby girl after becoming a mother welcomed with drums and trumpets
बच्ची को लेकर जश्न मनाते घर के लोग - फोटो : अमर उजाला

सचिन और सीमा ने अभी तक अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन परिवार के अनुसार वह जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में बच्ची का नामकरण करेंगे। सीमा के वकील एपी सिंह ने बच्ची का नाम रखने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी है। उनका कहना है कि जो नाम ज्यादा सुझाया जाएगा। वहीं नाम बच्ची का रखने पर विचार किया जाएगा।

विज्ञापन
Seema Haider who reached home with her baby girl after becoming a mother welcomed with drums and trumpets
सीमा हैदर हुई प्रेग्नेंट - फोटो : वीडियो ग्रैब

पुलिस को विदेश मंत्रालय की ओर रिपोर्टर का इंतजार
सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं। उन्हें पब्जी खेलते हुए रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हुआ था। 2023 में वे अवैध रूप से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आईं। सचिन मीणा से शादी कर वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में बस गईं। तब से वह सुर्खियों में रही हैं। उनके भारत आने के बाद से ही उनके मामले ने राजनीतिक और कानूनी बहस को जन्म दिया था। सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप भी लगा था, लेकिन बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed