सब्सक्राइब करें

तुर्कमान गेट बवाल में नए खुलासे: घर छोड़कर भागे पत्थरबाज, मीडिया इंफ्लुएंसर मास्टरमाइंड; व्हाट्सएप बना हथियार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Thu, 08 Jan 2026 08:53 PM IST
सार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब चार से पांच व्हाट्सएप ग्रुप को कड़ी निगरानी में रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि घटना से ठीक पहले किसी नए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने के संकेत नहीं मिले हैं, हालांकि यह जांच का विषय है कि अफवाहें पूर्व नियोजित थीं या नहीं।

विज्ञापन
Turkman Gate riots delhi riots Stone pelters flee homes media influencer mastermind
Delhi Turkman Gate - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा की पहचान पुलिस ने कर ली है। गिरफ्तार लोगों में अफान, आदिल, शाहनवाज, हमजा, अतहर और उबैद शामिल हैं। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

Trending Videos
Turkman Gate riots delhi riots Stone pelters flee homes media influencer mastermind
Delhi Turkman Gate - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

व्हाट्सएप ऑडियो संदेशों से फैली मस्जिद तोड़ने की अफवाह : पुलिस
फैज-ए-इलाही मस्जिद तोड़ने की अफवाह फैलाने और हिंसा भड़काने में कई व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित भ्रामक ऑडियो संदेशों की अहम भूमिका सामने आई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने गलत सूचनाओं को रोकने के लिए काफी कदम उठाए थे। कई ग्रुपों पर इन अफवाह का खंडन भी किया गया। इससे भीड़ के आकार को सीमित करने और व्यापक स्तर पर लोगों के जुटने से रोकने में कुछ हद तक मदद भी मिली।

विज्ञापन
विज्ञापन
Turkman Gate riots delhi riots Stone pelters flee homes media influencer mastermind
दिल्ली में मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन के बाद बवाल के बाद मलबा और तैनात सुरक्षाबल - फोटो : एएनआई

चार से पांच व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब चार से पांच व्हाट्सएप ग्रुप को कड़ी निगरानी में रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि घटना से ठीक पहले किसी नए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने के संकेत नहीं मिले हैं, हालांकि यह जांच का विषय है कि अफवाहें पूर्व नियोजित थीं या नहीं। अधिकारी ने बताया कि मस्जिद तोड़ने की भ्रामक सूचना जारी होने का पता चलते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। एसीपी और एसएचओ ने अमन समिति के सदस्यों, समुदाय के वरिष्ठों और धार्मिक नेताओं से संपर्क कर स्पष्ट किया कि मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं धर्मगुरुओं से बातचीत कर आशंकाएं दूर कीं।

Turkman Gate riots delhi riots Stone pelters flee homes media influencer mastermind
दिल्ली में मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन - फोटो : पीटीआई

मौलवियों के साथ बैठक की थी...
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निधिन वल्सन ने अभियान से कुछ दिन पहले 120 से अधिक मौलवियों के साथ बैठक की थी और साफ तौर पर बताया था कि अवैध अतिक्रमण ही हटाए जाएंगे। मस्जिद इस कार्रवाई के दायरे में नहीं है। धार्मिक नेताओं को बताया गया था कि अदालत के आदेश को चुनौती देने के लिए उनके पास कानूनी विकल्प उपलब्ध है।

विज्ञापन
Turkman Gate riots delhi riots Stone pelters flee homes media influencer mastermind
दिल्ली में मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन, बवाल के बाद आंसू गैस के गोले दागता पुलिसकर्मी - फोटो : पीटीआई

उपद्रवी घर पर ताला लगाकर फरार
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जिन उपद्रवियों की पहचान की है सभी घरों पर ताला लगाकर फरार हैं। इधर, कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने का सिलसिला बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि मस्जिद से सटा कुछ अवैध निर्माण पूरी तरह ध्वस्त नहीं किया गया था। बृहपतिवार को बुलडोजर ओर क्रेन की मदद से उसको भी जमींदोज कर दिया गया। मौके से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed