पूर्व सैनिक की आत्महत्या के बाद से मचा सियासी संग्राम उस वक्त दिलचस्प हो गया जब राहुल गांधी का मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर चलने लगा। इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ ही हिरासत में लिए गए मृतक पूर्व सैनिक राम किशन के भाई और बेटे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने के लिए आगे की स्लाइड देखें...।
{"_id":"5819d0804f1c1b5e38436d94","slug":"video-inside-visuals-of-the-mandir-marg-police-station-where-rahul-gandhi-has-been-detained","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"VIDEO: राहुल गांधी की पुलिस को फटकार, बोले- शर्म नहीं आती ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: राहुल गांधी की पुलिस को फटकार, बोले- शर्म नहीं आती
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 02 Nov 2016 09:14 PM IST
विज्ञापन
rahul gandhi
- फोटो : ANI
Trending Videos
rahul gandhi
- फोटो : ANI
दिल्ली पुलिस द्वारा मृतक पूर्व सैनिक के परिजनों को भी हिरासत में लिए जाने से विवाद काफी बढ़ गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जब पुलिस थाने लेकर पहुंची तो वहां पहले से ही मृतक के परिजन मौजूद थे। उन्हें देखते ही राहुल गांधी भड़क गए और पुलिस वाले से सवाल जवाब करने लगे। इस दौरान राहुल गांधी ने पु्लिसवाले से ये तक कह दिया कि क्या आपको शर्म आनी चाहिए कि आपने एक शहीद के परिजनों को गिरफ्तार किया हुआ है।
यहां देखें वीडियो-
यहां देखें वीडियो-
#WATCH: Inside visuals of the Mandir Marg Police station (Delhi), where Congress VP Rahul Gandhi has been detained. pic.twitter.com/Tr0F34XMTn
— ANI (@ANI_news) November 2, 2016
विज्ञापन
विज्ञापन
rahul gandhi
- फोटो : ANI
वहीं मृतक पूर्व सैनिक के परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि उन्हें हिरासत में पीटा गया है। परिजनों को हिरासत में लेने के बाद से मामला इतना गरमा गया है कि अन्य नेताओं ने भी इसकी आलोचना की है। वीडियो में कही गई ये बातें-
राहुल गांधीः पहले इन्हें निकालिए फिर मैं निकलूंगा। ये शहीद के बेटे हैं, इन्हें गिरफ्तार किया है तो मुझे भी अरेस्ट कीजिए। हिंदुस्तान में इनको अरेस्ट क्यों किया।
पुलिसवालाः बड़े अधिकारी का आदेश है जैसा कहा वैसा मैंने किया।
राहुल गांधीः पहले इन्हें निकालिए फिर मैं निकलूंगा। ये शहीद के बेटे हैं, इन्हें गिरफ्तार किया है तो मुझे भी अरेस्ट कीजिए। हिंदुस्तान में इनको अरेस्ट क्यों किया।
पुलिसवालाः बड़े अधिकारी का आदेश है जैसा कहा वैसा मैंने किया।
rahul gandhi
- फोटो : ANI
राहुल गांधीः नाम क्या है उनका?
पुलिसवालाः (नाम नहीं बताता और कहता है) आदेश है कि आप बाहर बैठिए।
राहुल गांधीः ये जो शहीद के बेटे हैं, हिंदुस्तान में उनको गिरफ्तार किया है, आपको शर्म नहीं आती क्या? इनका बाप मरा है, इनका भाई मरा है। जो मरा है वो इनका बाप था इनका बेटा था।
पुलिसवालाः (नाम नहीं बताता और कहता है) आदेश है कि आप बाहर बैठिए।
राहुल गांधीः ये जो शहीद के बेटे हैं, हिंदुस्तान में उनको गिरफ्तार किया है, आपको शर्म नहीं आती क्या? इनका बाप मरा है, इनका भाई मरा है। जो मरा है वो इनका बाप था इनका बेटा था।
विज्ञापन
rahul gandhi
- फोटो : ANI
राहुल गांधीः आपको लगता है कि हिंदुस्तान के शहीद के बेटे को अरेस्ट किया जाना चाहिए?