सब्सक्राइब करें

फिर शर्मसार हुई दिल्ली: हैवान ने तीन नाबालिगों को बनाया हवस का शिकार, कमरे में इज्जत लुटते देखती रहीं दो औरतें

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: प्रशांत कुमार Updated Fri, 12 Aug 2022 09:13 AM IST
विज्ञापन
young man did sexual assault with three minor girls in Delhi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
loader
दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। एक हैवान ने तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी ने तीनों को पहले शराब पिलाई फिर नशे की गोलियां खिलाकर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। यह बात भी सामने आई है कि वह तीनों को बेचने के लिए चंडीगढ़ ले जा रहा था। इस सनसनीखेज मामले में दो महिलाओं की भी भूमिका सामने आई है। जिन्होंने हैवान का पूरा साथ दिया।

आरोपी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बेगमपुर, रोहिणी ले जाकर 10वीं कक्षा की तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया। छात्राओं को शराब पिलाकर व नशे की गोलियां खिलाकर उनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद छात्राओं को शादी कराने की झांसा देकर बेचने के लिए चंडीगढ़ ले जा रहा था। किसी तरह छात्राएं आरोपियों के चुंगल से निकल कर करोलबाग पहुंचीं। डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर दो महिलाएं ज्योति और रुकसाना व बंगाली लाल शर्मा और संदीप उर्फ सेंकी नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी प्रकाश उर्फ संजय उर्फ मिंटू को गिरफ्तार करने लिए दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की जा रही है।

 
Trending Videos
young man did sexual assault with three minor girls in Delhi
- फोटो : istock
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक छात्रा गोविंदपुरी(15), दूसरी ग्रेटर कैलाश(15) व तीसरी चिराग दिल्ली(14) में रहती हैं। ये डिफेंस कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। ये छात्राएं छह अगस्त को स्कूल से मुंबई जाने के लिए निकली थीं। साथ में अपने कपड़े व दो-दो हजार रुपये ले गई थीं। ये ऑटो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां पर इनको प्रकाश नाम का आरोपी मिला। इन्होंने प्रकाश से मुंबई की ट्रेन पूछी। उसने बताया कि मुंबई के लिए आज कोई ट्रेन नहीं जाएगी। उसने कहा कि मुंबई के लिए कल ट्रेन जाएगी। छात्राओं ने कल तक किसी ओयो होटल में रूकने की बात कही तो आरोपी अपने बहन के घर ले जाने के बहाने छात्राओं को बेगमपुर ले गया। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
young man did sexual assault with three minor girls in Delhi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
यहां पर घर में ज्योति, रुकसाना, बंगाली लाल शर्मा व संदीप पहले से मौजूद थे। आरोप है कि यहां छात्राओं को जबरदस्ती शराब पिलाई गई। इसके बाद उन्हें नशे की गोलियां दी गईं। इसके बाद आरोपी प्रकाश ने तीनों छात्राओं के साथ बारी-बारी से नशे की हालत में दुष्कर्म किया। वह 8 अगस्त को शादी का झांसा देकर छात्राओं को चंडीगढ़ ले जाने की बात कहकर घर से निकला। दरअसल वह छात्राओं को बेचने चंडीगढ़ ले जा रहा था। किसी तरह बचकर ऑटो से करोल बाग पहुंचीं और इसके बाद पुलिस को सूचना दी। 

 
young man did sexual assault with three minor girls in Delhi
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया
पुलिस ने अपहरण की पहले से ही एफआईआर कर रखी थी
स्कूल से जब छात्राएं घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दी। डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्जकर जांच शुरू की। पुलिस छात्राओं की तलाश कर रही थी। अब डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने दुष्कर्म, पोक्सो व मानव तस्करी आदि की धाराएं एफआईआर में जोड़ दी हैं।
विज्ञापन
young man did sexual assault with three minor girls in Delhi
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया
दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जेकर ने बताया कि जब आरोपी प्रकाश छात्राओं के साथ दुष्कर्म कर रहा था उस समय दो महिलाएं कमरे में मौजूद थीं। एसीपी, डिफेंस कॉलोनी, अरुण चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज पांडेय दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed