{"_id":"6025f32a8ebc3ee905464900","slug":"lal-quila-violence-big-revealing-deep-sidhu-stayed-75-minutes-at-red-fort-delhi-violence","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लालकिला हिंसा: दीप सिद्धू का चौंकाने वाला खुलासा, लालकिले पर 75 मिनट रुका, इन लोगों से की थी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लालकिला हिंसा: दीप सिद्धू का चौंकाने वाला खुलासा, लालकिले पर 75 मिनट रुका, इन लोगों से की थी बात
पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 12 Feb 2021 08:46 AM IST
विज्ञापन
लाल किले पर हिंसा का आरोपी दीप सिद्दू गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के नाम पर की गई हिंसा में गिरफ्तार पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू लालकिले पर सिर्फ 75 मिनट रुका था। इन 75 मिनट में जहां उसने फेसबुक लाइव से प्रदर्शनकारियों को उकसाया था वहीं वह लाल किले की प्राचीर पर झंडे वाली जगह पर गया था। जब जुगराज सिंह ने लालकिले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहराया था, उस वक्त दीप सिद्धू उस जगह पर मौजूद था।
Trending Videos
Red fort Violence accused Deep Sidhu arrest
- फोटो : Agency
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने बताया कि दीप सिद्धू 26 जनवरी को लालकिले पर सिंघु बॉर्डर से नहीं आया था। वह सोनीपत से आया था। अभिनेता के मोबाइल की लोकेशन इस बात का सबूत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
deep sidhu,
- फोटो : एएनआई
मोबाइल लोकेशन से पता चला है कि दीप सिद्धू 25 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर था। वह 25 जनवरी की शाम को कहीं चला गया था। 26 जनवरी को वह सोनीपत से लालकिले के लिए चला था। वह सोनीपत से बागपत, लोनी, वजीराबाद फ्लाईओवर और सिविल लाईंस होते हुए लालकिले पहुंचा था। दीप सिद्धू करीब डेढ़ बजे लालकिले पहुंचा था। वह लालकिले से दो बजकर 45 मिनट पर निकल गया था।
दीप सिद्धू
- फोटो : Social Media
अभिनेता ने पूछताछ में बताया है कि लालकिले पर जो हुआ उसका उसे तुरंत एहसास हो गया था कि बहुत ज्यादा गलत हो गया है। इस बात से वह डर गया था और लालकिले से तुरंत निकल गया था। वह लालकिले से कार से सोनीपत पहुंचा। सोनीपत में जाकर अपना मोबाइल बंद कर दिया था। इसके बाद उसने गिरफ्तारी तक अपना मोबाइल नहीं खोला था। सिद्धू के मोबाइल की आखिरी लोकेशन सोनीपत में ढ़ाबे के पास आई थी।
विज्ञापन
Deep sidhu
- फोटो : इंस्टाग्राम
26 जनवरी को भी कई लोगों से बात की थी
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार दीप सिद्धू ने 26 जनवरी को करीब 20 से 25 लोगों से बात की थी। लालकिले पर हिंसा के बाद भी उसने अपने मोबाइल से चार से पांच लोगों से बात की थी। अपराध शाखा अब इस बात की जांच कर रही है कि 26 जनवरी को लालकिले पर हिंसा के बाद दीप ने किन-किन लोगों से और क्यों बात की। ऐसा तो नहीं है कि वह किसी के कहने पर लालकिले पर हिंसा की वारदात को अंजाम देने गया था।
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार दीप सिद्धू ने 26 जनवरी को करीब 20 से 25 लोगों से बात की थी। लालकिले पर हिंसा के बाद भी उसने अपने मोबाइल से चार से पांच लोगों से बात की थी। अपराध शाखा अब इस बात की जांच कर रही है कि 26 जनवरी को लालकिले पर हिंसा के बाद दीप ने किन-किन लोगों से और क्यों बात की। ऐसा तो नहीं है कि वह किसी के कहने पर लालकिले पर हिंसा की वारदात को अंजाम देने गया था।