{"_id":"60273d1f9244ab6c6b76da2a","slug":"lal-quila-violence-big-revealing-deep-sidhu-was-using-phone-of-people-of-film-industry-reena-upload-videos-from-california","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लालकिला हिंसा में एक और नया खुलासा, इस देश से वीडियो अपलोड करता था दीप सिद्धू, फिल्म इंडस्ट्री...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लालकिला हिंसा में एक और नया खुलासा, इस देश से वीडियो अपलोड करता था दीप सिद्धू, फिल्म इंडस्ट्री...
पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 13 Feb 2021 08:14 AM IST
विज्ञापन
deep sidhu,
- फोटो : एएनआई
लालकिला हिंसा के बाद संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू ने सोनीपत में अपना मोबाइल बंद कर दिया था। इसके बाद इसने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था। इसने इन लोगों के नामों से फोन कई दिन चलाए थे। ये बात दीप सिद्धू ने पूछताछ बताई।
Trending Videos
Red fort Violence accused Deep Sidhu arrest
- फोटो : Agency
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को जांच में ये भी पता लगा है कि दीपू सिद्धू ने व्हाट्सएप व मैसेंजर पर दो ग्रुप बना रखे थे। इस ग्रुप में लक्खा सिधाना और जुगराज जैसे आरोपी जुड़े थे। जुगराज ने ही लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
- फोटो : ANI
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये ग्रुप काफी पहले बनाए गए थे और इन ग्रुप में साजिश रचने की खूब बात होती थी। पुलिस दीप के मोबाइलों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि व्हाट्सएप ग्रुप में क्या-क्या बात होती थी।
दीप सिद्धू
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरूआती जांच के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि आरोपियों ने ग्रुप में ही लालकिला हिंसा व लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने की साजिश रची थी। मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
विज्ञापन
लाल किले पर हिंसा का आरोपी दीप सिद्दू गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दीप सिद्धू करनाल में एक होटल में रुका हुआ था। दरअसल दीप 26 व 27 जनवरी तक दो मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था। खास तौर पर 26 जनवरी की सीडीआर के जरिए दिल्ली पुलिस हिंसा में उसकी मौजूदगी को साबित करेगी।