सब्सक्राइब करें

Self-Compassion: कभी मंजिल से पीछे भी रह जाएं तो हताश न हों, खुद के प्रति रहें उदार; सीख है सफलता का रास्ता

जेनिफर डोनेली, डॉक्टरेट शोधकर्ता रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स, आयरलैंड Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 19 Sep 2025 06:16 PM IST
सार

Positive Mindset: जिंदगी में कभी-कभी हम मंजिल से पीछे रह जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हार गए। खुद के प्रति उदार रहें, सकारात्मक सोच रखें और हर अनुभव से सीखते हुए आगे बढ़ते रहें।

विज्ञापन
Be Kind to Yourself: Learn, Grow, and Keep Moving Forward
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

Personal Growth: अक्सर ज्यादा मेहनती, महत्वाकांक्षी या पूर्णता की तलाश में रहने वाले लोग खुद के प्रत्ति सख्त बने रहना ही सफलता का आधार मानते हैं, जबकि सच इसके विपरीत है। शोध बताते हैं कि लगातार ऐसा करना शरीर को वैसे ही तनाव में डालता है, जैसे कोई वास्तविक खतरा सामने हो। इससे कॉर्टिसोल नामक हार्मोन बढ़ता है और सेहत बिगड़ती है।



इसके विपरीत, आत्म-करुणा यानी खुद के प्रति दयालु दृष्टि रखना, बर्नआउट से बचाते हुए इन्सान को मजबूत बनाती है। असल मायने में यह अपनी कमियों को स्वीकारने और गलतियों को इन्सानी फितरत का हिस्सा मानने की कला है। सबसे खास बात यह है कि आप कुछ सरल तरीकों के जरिये आत्म-करुणा को बेहद आसानी से सीख और अपना सकते हैं।

Trending Videos
Be Kind to Yourself: Learn, Grow, and Keep Moving Forward
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

सकारात्मक बदलाव

तनाव जीवन का स्वाभाविक हिस्सा है। यह आपको सतर्क रखता है और रोजमर्रा के कामों में मदद करता है। हालांकि, लंबे समय तक बने रहने पर वही तनाव मानसिक और शारीरिक बीमारियों में बदल सकता है। इससे बचने का रास्ता है अपने शरीर के पैरासिम्मेधेटिक सिस्टम को सक्रिय करना।

तंत्रिका तंत्र का पा हिस्सा तब सक्रिय होता है, जब आप सुरक्षा, सुकून और साहजाता महसूस करते हैं। यहीं पर आत्म-करुणा की ताकत काम आती है। इससे न केवल मन को सुकून मिलता है, बल्कि शरीर में सकारात्मक बदलाव भी आते हैं

विज्ञापन
विज्ञापन
Be Kind to Yourself: Learn, Grow, and Keep Moving Forward
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

सोचने का नजरिया

कई लोग डरते हैं कि आत्म-करुणा उन्हें स्वार्थी बना देगी या जिम्मेदारी से दूर कर देगी, जबकि ऐसा नाहीं है। जब आप खुद के प्रति दयालु भाव रखते हैं, तो दूसरों के लिए भी उपलब्ध रहते हैं, बेहतर ढंग से मुश्किलों का सामना करते हैं और फीडबैक को स्वीकार करके असफलताओं से जल्दी उबरते हैं।

आत्म-करुणा सिखाती है कि में अच्छा नहीं हूं कहने की बजाय 'यह कठिन था, अगली बार मैं क्या सीख सकता है?' सीचना ज्यादा बेहतर है। जब आप अपनी कमियों को देखते हैं, तभी दूसरों की कमियों के प्रति भी नरम रुख रख पाते हैं।

Be Kind to Yourself: Learn, Grow, and Keep Moving Forward
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

जिम्मेदारी की ताकत

अक्सर लोगों की यह धारणा रहती है कि खुद के प्रति दयालुता दिखाना उन्हें आलसी या महत्वाकांक्षा रहित बना सकती है, जबकि शोध के परिणाम इसका उल्टा साबित करते हैं। जो लोग आत्म-करुणा अपनाते हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाते हैं, असफलता के बाद दोबारा कोशिश करते हैं, टालमटोल कम करते हैं और सोच-समझकर फैसले लेते हैं। वहीं शर्म और नकारात्मक आत्म-छवि भले ही थोड़े समय के लिए प्रदर्शन बढ़ा दे, लेकिन लंबे वक्त तक प्रेरणा बनाए नहीं रख पाती।

विज्ञापन
Be Kind to Yourself: Learn, Grow, and Keep Moving Forward
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

दबाव में सोचने की क्षमता

'मैं बेकार हूं' या 'मुझे ऐसा नहीं महसूस करना चाहिए' कहने के बजाय सोचें कि 'यह कठिन है' या 'मैं अकेला नहीं हूं, सब ऐसा महसूस करते हैं। यह भी पूछें कि 'अब मैं अगला कदम क्या उठा सकता हूं?' ऐसे छोटे बदलाव दबाव में भी सोच को स्पष्ट रखते हैं। - द कन्वर्सेशन

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed