कुत्तों के खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए भी लोग रखे जाते हैं जो पहले खाने को सूंघ कर फिर उसे चख कर जांचते हैं कि वह ठीक है या नहीं। यह नौकरी करने वाले लोग अपने काम को बखूबी करते हैं क्योंकि उन्हें मोटी सैलरी मिलती है।
{"_id":"5809c5c24f1c1b716b705b30","slug":"odd-jobs-with-high-salaries","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"10 ऐसी नौकरी, जहां काम कुछ नहीं और सैलरी लाखों में, करना चाहेंगे आप?","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
10 ऐसी नौकरी, जहां काम कुछ नहीं और सैलरी लाखों में, करना चाहेंगे आप?
टीम डिजिटल, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 21 Oct 2016 06:34 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : Getty Images
Trending Videos
इन लोगों का काम होता है जगह जगह से कीड़े और केंचुए इकट्ठा करके बोतल में भरना और उन्हें मछुआरों को सौंप कर आना। यह ज्यादातर रात में काम करते हैं। अच्छे कीड़े पकड़ने पर एक बोतल के 1170 रुपए तक मिल जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह काम कुछ दिलचस्प हो सकता है। कुछ लोगों को चेहरे के लिए बनाए गए उत्पादों का असर जांचने के लिए रखा जाता है जो मॉडलों के चेहरे को स्पर्श कर के बताते हैं कि कोई उत्पाद कितना असरदार है। लेकिन यह भी कोई आसान काम नहीं है।
सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन पियानो या वायलन बजाने वाले संगीतकारों के सामने रखी संगीत किताब के पन्ने पलटने के लिए भी खास तौर पर लोग रखे जाते हैं क्योंकि संगीतकारों के दोनों हाथ व्यस्त रहते हैं।
विज्ञापन