{"_id":"676577f0c967452703063fbe","slug":"jaipur-tanker-blast-full-forms-of-lpg-and-cng-know-which-one-is-more-dangerous-2024-12-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jaipur Tanker Blast: क्या होती है एलपीजी और सीएनजी की फुल फॉर्म, दोनों में कौन ज्यादा खतरनाक...?","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Jaipur Tanker Blast: क्या होती है एलपीजी और सीएनजी की फुल फॉर्म, दोनों में कौन ज्यादा खतरनाक...?
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Fri, 20 Dec 2024 07:28 PM IST
सार
Jaipur Tanker Blast: जयपुर में 20 दिसंबर की सुबह LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर से भयानक विस्फोट हो गया। इसमें 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आइए जानते हैं कि एलपीजी और सीएलजी की फुल फॉर्म क्या होती है? और कौन ज्यादा खतरनाक हो सकती है।
Jaipur Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह भांकरोटा क्षेत्र में LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर से भयानक विस्फोट हो गया। अब तक इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
इस दुर्घटना ने LPG और CNG गैसों के खतरों पर चर्चा को और अधिक जरूरी बना दिया है। क्या आप जानते हैं कि LPG और CNG की फुल फॉर्म क्या होती है? और इनमें से कौन सा ज्यादा खतरनाक है? इस गैलरी में हम इन गैसों के बारे में विस्तार से बताएंगे और समझेंगे कि कौन-सी गैस आपके लिए ज्यादा खतरनाक हो सकती है।
Trending Videos
2 of 5
LPG Gas
- फोटो : Adobe Stock
LPG Full Form: एलपीजी की फुल फॉर्म
LPG का मतलब लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (Liquefied Petroleum Gas)होता है, जो कि हल्के हाइड्रोकार्बन (जैसे प्रोपेन और ब्यूटेन समेत अन्य हाइड्रोकार्बन) से तैयार होती है। आमतौर में इसका उपयोग घरेलू कार्यों में जैसे- खाना पकाने, गर्म पानी और हीटिंग के लिए किया जाता है। एलपीजी का उत्पादन तेल रिफाइनिंग प्रक्रिया या प्राकृतिक गैस के दौरान होता है। किसी भी प्रकार के रिसाव की स्थिति में गैस का पता लगाने के लिए गैस सिलिंडर में एक विशेष तत्व मिलाया जाता है, जो गैस के रिसाव से उत्पन्न होने वाली दुर्गंध को महसूस करने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
CNG Gas
- फोटो : Freepik
CNG Full Form: सीएनजी की फुल फॉर्म
CNG का मतलब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (Compressed Natural Gas) होता है। यह मुख्य रूप से मिथेन गैस का मिश्रण होता है और इसका उपयोग प्रमुख रूप से वाहन ईंधन के रूप में किया जाता है। CNG पर्यावरण के लिए भी कम हानिकारक मानी जाती है क्योंकि इसका उत्सर्जन अन्य गैसों के मुकाबले कम होता है। आमतौर पर इसे किसी हेवी कंटेनर में स्टोर किया जाता है, जिसका आकार सिलिंड्रिकल होता है। CNG गैस हवा से भी हल्की होती है, यही कारण है कि इस गैस का इस्तेमाल कुकिंग के लिए नही किया जाता है। कम प्रदूषण फैलाने के साथ यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ती होती है। ऐसे में वाहन चालक ईंधन के रूप में इसका अधिक इस्तेमाल करते हैं।
4 of 5
Jaipur LPG Blast
- फोटो : Amar Ujala
LPG और CNG में क्या अंतर है?
LPG और CNG दोनों ही गैसें ईंधन के रूप में काम आती हैं, लेकिन इनकी प्रकृति और उपयोग में कई अंतर हैं:
LPG का घनत्व CNG के मुकाबले अधिक होता है, जिसका मतलब है कि LPG को संभालते वक्त ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
CNG का उत्सर्जन LPG से काफी कम होता है, और इसे पर्यावरण के लिए ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
LPG में आग लगने पर अधिक विस्फोटक प्रतिक्रिया होती है, जबकि CNG के मामले में यह अपेक्षाकृत कम होता है।
विज्ञापन
5 of 5
LPG vs CNG
- फोटो : Amar Ujala
LPG vs CNG: कौन सा ज्यादा खतरनाक?
दोनों गैसें अपनी-अपनी जगह खतरनाक हो सकती हैं, लेकिन LPG को ज्यादा खतरनाक माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह तरल रूप में अधिक घनी होती है और जब यह गैस बनती है, तो इसका विस्फोटक प्रभाव बहुत तीव्र होता है। वहीं CNG चूंकि गैस के रूप में होती है, इसका विस्फोट कम खतरनाक हो सकता है। लेकिन फिर भी इसे सुरक्षित रूप से संभालना जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।